बड़ी खबर

Corona Vaccine लगाना हुआ आसान, 45 से अधिक उम्र वाले ऐसे करें पंजीयन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) से लड़ने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign )के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी 1 अप्रैल से टीका लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में टीकाकरण (Vaccination) का दायरा बढ़ाने का फैसला किया गया। इससे पहले, 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग ही टीका लगवाने के पात्र थे। आइए जानते हैं टीका लगवाने के लिए कैसे कोविन-एप या आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण करा सकते हैं।

1- टीका लगवाने के लिए को-विन एप और आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण करा सकते हैं
2- कोविन-एप पर अपना मोबाइल नंबर डालें, सेंड ओटीपी आइकन पर क्लिक करें, ओटीपी अंकित करें और वेरिफाई बटन दबाएं।
3- आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण कराना चाहते हैं तो को-विन टैब पर क्लिक करें, वैक्सीनेशन टैब पर क्लिक करें, सभी जरूरी जानकारियां भरें, इसके बाद पंजीकरण का पूरा विवरण मिलेगा।


4- पंजीकृत व्यक्ति एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है
5- एप में कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें और तारीख का चुनाव करें। इसके बाद लाभार्थी की पूरी जानकारी अंकित करें, टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं
6- लाभार्थी टीके की दूसरी डोज के लिए एप या वेबसाइट के जरिए तारीख बदल या रद्द कर सकता है। टीकाकरण का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा।
7- टीकाकरण की तारीख बदलना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें। ओटीपी डालें और एडिट आयकन पर क्लिक कर अपने हिसाब से तारीख का चुनाव करें।
8- टीके की दोनों डोज लगने के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट एप या पोर्टल के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

16 जनवरी से हुई थी शुरुआत
देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने से हुई थी। इसके बाद 2 फरवरी को अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों को और 1 मार्च से 60 साल से अधिक आयु वालों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ था।

Share:

Next Post

इस ग्रह पर इंसान पलक झपकते ही जम जाएंगे, जानें रहस्यमय बातें

Wed Mar 24 , 2021
नई दिल्ली। सौरमंडल (Solar system) में ग्रहों की दुनिया भी बड़ी अजीब है। उसे जितना भी समझने की कोशिश करिए, आप उतना ही उसमें उलझते जाएंगे। वैसे तो हर ग्रह अपने आप में विशेष है, लेकिन इसमें प्लूटो ग्रह (Pluto planets) थोड़ा अलग है। प्लूटो ग्रह को ‘यम ग्रह’ भी कहा जाता है। प्लूटो ग्रह […]