बड़ी खबर

कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-5 को लेकर भारत और रूस के बीच शुरू हुई वार्ता

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को जीतने के लिए वैक्सीन के निर्माण को लेकर देश में हलचल तेज हो चली है। विश्व में कोरोना की पहली वैक्सीन बनाने वाले रूस ने अपनी वैक्सीन स्पूतनिक-5 को लेकर भारत से संपर्क किया है। दोनों देशों के बीच वैक्सीन के उत्पादन को लेकर बात हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि रूस ने स्पूतनिक-5 के उत्पादन को लेकर संपर्क किया है। दोनों देशों के बीच इस मामले में बात भी हुई है। उन्होंने कहा कि रूस ने शुरुआती जानकारियां दी है और अब उनसे विस्तृत जानकारी मांगी गई है, जिसका इंतजार है। वहीं, वैक्सीन उत्पादन को लेकर रूस ने लैटिन अमेरिका, एशिया और पश्चिम एशिया के कई देशों के साथ भी संपर्क में है। चूंकि भारत में विश्व का 60 प्रतिशत वैक्सीन उत्पादन होता है, इसलिए रूस ने भारत के साथ भी संपर्क किया है।

देश की तीन वैक्सीनों पर चल रहा है तेजी से ट्रायल
देश में ही बन रहे तीन वैक्सीनों पर भी तेजी से काम चल रहा है। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन का ट्रायल दूसरे और तीसरे चरण में है। वहीं भारत बायोटेक ने 375 लोगों पर पहले चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है। अब दूसरा चरण 1700 लोगों के साथ जल्द शुरू होगा। जायडस कैडिला वैक्सीन ने भी मानव ट्रायल का पहला चरण पूरा कर लिया है। अब दूसरे चरण के ट्रायल का काम शुरू होगा।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3199, नए 187

Wed Aug 26 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 187 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज 1628 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और आज 1951 सैंपल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 1471 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 11860 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव […]