विदेश

अप्रैल 2021 तक हर अमेरिकी के लिए उपलब्ध होगी कोरोना की वैक्सीन


वाशिंगटन । पूरी दुनिया में कोरोना ने अमेरिका में सबसे अधिक कहर बरपाया है। अमेरिका में अब तक 70 लाख के करीब लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है। देश में संक्रमितों और मृतकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वैज्ञानिकों ने वैक्सीन को जल्द से जल्द बाजार में उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रयास को तेज कर दिए हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी उम्मीद जताई है कि अप्रैल 2021 तक हर अमेरिकी के पास कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी।

ट्रंप ने कहा कि जैसे ही वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है, प्रशासन इसे तुरंत अमेरिकी लोगों तक पहुंचाएगा और हर महीने लाखों डोज मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि अप्रैल 2021 तक हर अमेरिकी के पास कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका के शानदार डॉक्टर और वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और तीन वैक्सीन पर परीक्षण अंतिम चरण में हैं।ट्रंप ने आगे कहा कि वैक्सीन के संबंध में बहुत तेजी से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि महामारी को समाप्त करने और जनजीवन को सामान्य करने के लिए वैक्सीन को जल्द से जल्द विकसित किया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ने एक सफल वैक्सीन पर बात करते हुए कहा कि यह न केवल लाखों लोगों की जान बचाएगी बल्कि आने वाले जेनरेशन के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन के संबंध में बहुत तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि महामारी को समाप्त करने और जनजीवन को सामान्य करने के लिए वैक्सीन को जल्द से जल्द विकसित किया जाना चाहिए। एक सफल वैक्सीन न केवल लाखों लोगों की जान बचाएगी बल्कि आने वाले जेनरेशन के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों को देखते हुए वैक्सीन परीक्षण किया जा रहा है। हमारे वैज्ञानिक हर स्तर से इस पर परीक्षण कर रहे हैं ताकि लोगों कि लिए कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न न हो। ट्रंप ने आगे कहा कि वैक्सीन का विकास हमारी प्राथमिकता है और हम इसकी सफलता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

Share:

Next Post

भारत और जापान तीसरे देशों के साथ मिलकर काम करने पर कर रहे विचारः एस जयशंकर

Sat Sep 19 , 2020
चीन पर नकेल कसने की तैयारी नई दिल्ली। दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर भारत और जापान ने श्रीलंका, बांग्लादेश और म्यामांर जैसे देशों में मिलकर काम करने की योजना पर विचार करना शुरू कर दिया है। इसे चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ अपने रणनीतिक हितों के लिए भारत और जापान […]