देश

भीख मांग रहा है Corona Warrior जानिए क्यों ?

जहाँ एक और कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा दे रहे लोगों को कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors ) का सम्मान दिया गया है वही दूसरी ओर ओडिशा में इस महामारी के दौरान एक फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर (एएनएम) PPE Kit पहने सड़कों पर भीख मांगता हुआ आसानी से नज़र आ रहा है. उस शख्स का नाम अश्विनी पाढे पता चला है. हालांकि सरकार के काम से उनको हटाए जाने के विरोध में ANM कार्यकर्ता इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं
शनिवार को ANM Workerअश्विनी पाढे ओडिशा के भद्रक में पीपीई किट पहने हुए सड़कों पर भीख मांगते हुए नजर आए कोरोना महामारी के दौरान विशेष रूप से राज्य सरकार ने अश्विनी पाढे समेत हजारों अन्य लोगों की संविदा के आधार पर भर्ती की थी. हालांकि, महामारी की स्थिति में सुधार होने के बाद अनुबंध की अवधि समाप्त हो गई क्योंकि राज्य में कोरोना के मामलों में भी भारी गिरावट आई है तो ऐसे में उन्हें पुनः अपने काम से हटा दिया गया .
ऐसा सरकार को इसलियुए करना पड़ा क्यूंकि बजट में पैसों की कमी पड़रहिउ थी तो ओडिशा सरकार ने 31दिसंबर, 2020 को अनुबंध समाप्त होने के बाद किसी को भी फिर से काम पर नहीं रखने का फैसला किया बस यही कारन रहा है की इसके बाद एएनएम वर्कर्स अचानक बेरोजगार हो गए. और इसी मुख्य कारण रहा है की अश्विनी पाढे नाम के शख्स को एक दुकान से दूसरी दुकान में जाकर भीख मांगते हुए पाया गया. उन्होंने कहा, जब कोरोना के प्रकोप के बाद राज्य में स्थिति बहुत ख़राब थी तो सरकार ने हमें  COVID वारियर्स के रूप में काम करने के लिए नियुक्त किया, बाद में हमारे कार्य को सराहा भी , हमारे ऊपर फूलों की वर्षा करके हमें हमारे काम के लिए सम्मानित किया और लोगों के प्रति हमारी सेवा के लिए हमें वॉरियर बताया. अपनी परवाह न करते हुए हमने कोरोना के रोगियों के साथ मिलकर काम करके अपने परिवार के सदस्य के जीवन को खतरे में डाला.’
वर्कर्स ने आगे ये भी कहा की  ‘हमने तकरीबन नौ महीने मन लगाकर काम किया और अब सरकार ने बिना किसी पुनर्वास व्यवस्था के हमें बर्खास्त कर दिया. यदि सरकार स्थायी रोजगार नहीं दे सकती ह..तो राज्य में लगभग 8,000 पैरामेडिक्स की आजीविका की रक्षा के लिए हमें उन्हें शामिल करना होगा. अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हर जगह भीख मांगकर अपना प्रदर्शन तेज करेंगे
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दे की राज्य की राजधानी में PMG Sqaure में पिछले दो महीनों से लगभग सैकड़ों एएनएम कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं और अपनी मांगे पूरी होने का इंतज़ार कर रहे है 

Share:

Next Post

सजा पाने वालों को नहीं मिलेगा उच्च पद का प्रभार

Sun Feb 14 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों को उच्च पद का प्रभार के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने नियम जारी कर दिए हैं। जिसमें आरक्षक से प्रधान आरक्षक और प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के प्रभार के लिए इनाम और छोटी सजाओं का मापदंड किया गया है। इन पदों पर उन कर्मचारियों को प्रभार नहीं […]