भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पुलिस भर्ती परीक्षा पर कोरोना का खौफ

  • सिर्फ 60 फीसदी से कम प्रत्याशी पहुंच रहे परीक्षा देने

भोपाल। प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का कोरेाना का खौफ साफ दिखाई दे रहा है। परीक्षा 8 जनवरी से 17 फरवरी 2022 तक दो पालियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा में कुल 12 लाख 72 हजार 305 अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किये गये हैं। 13 जनवरी तक 12 पालियों में 2 लाख 7 हजार 624 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से 1 लाख 23 हजार 546 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उपस्थिति का प्रतिशत लगभग 60 प्रतिशत रहा।


पीईबी नियंत्रक ने बताया कि 8 जनवरी को इंदौर शहर के इस्लामिया करिमिया कॉलेज सेंटर 1 में एक अभ्यर्थी के पास मोबाईल होने के कारण प्रकरण दर्ज कर मोबाईल जप्त किया गया। इसी प्रकार 10 जनवरी को ओरियंटल यूनिवर्सिटी इंदौर के पर्यवेक्षक द्वारा दी गई सूचना अनुसार एक अभ्यर्थी को रफ पेपर पर प्रश्न-पत्र हल कर पीछे के अभ्यर्थी को देने का प्रयास करते पकड़ा गया। इसका प्रकरण बनाया गया है। साथ ही 12 जनवरी को द्वितीय पॉली में उज्जैन शहर के अल्पाईन इंस्टीट्यूट में एक अभ्यर्थी का स्नरू प्रकरण बनाया गया। आज दिनांक तक कुल 03 यूएफएम प्रकरण दर्ज हुए। नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा में एक्गाज रिफलेक्शन टूल का उपयोग किया जा रहा है। टूल द्वारा परीक्षार्थी की परीक्षा के दौरान कम्प्यूटर स्क्रीन में की गई प्रत्येक मॉउस क्लीक की समस्त गतिविधियों की स्क्रीन इमेज संधारित की जा रही है, जिससे अभ्यर्थियों की परीक्षा के दौरान अंकित किये गये प्रश्न उत्तरों सहित मॉउस क्लीक की जानकारी बोर्ड के पास उपलब्ध रहेगी। आवश्यक होने पर इस जानकारी का उपयोग किया जा सकेगा।

Share:

Next Post

मैं मप्र में शराबबंदी करवाकर ही रहूंगी: उमा भारती

Fri Jan 14 , 2022
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा प्रदेश सरकार को शराबबंदी को लेकर जो समय सीमा दी थी, वह आज खत्म हो रही है। ऐसे में उमा ने फिर शराबबंदी को लेकर आंदोलन की बात कही है। हालांकि वे शराबबंदी को लेकर कब मैदान में उतरेंगी, ये अभी तय नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा है कि […]