भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Corona के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

  • मुख्यमंत्री ने कहा… हर पॉजिटिव प्रकरण पर रखें नजर

भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) के बढ़ते आंकड़ों को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। यही वजह है कि राजधानी भोपाल समेत इंदौर एवं अन्य शहरों में बड़े आयोजनों पर सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अफसरों से कहा है कि Corona के हर पॉजिटिव प्रकरण पर नजर रखी जाए। पॉजिटिव प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग के साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जाए, ताकि समय पर आवश्यक उपायों को लागू कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को जन-जागरूकता की गतिविधियाँ लगातार चलाने और नागरिकों को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के प्रति सजग और सतर्क करने की बात कहीं।


मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 4 करोड़ पार
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेशवासियों के अनुशासन और जज्बे से कोविड वैक्सीन के 4 करोड़ से अधिक नागरिकों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। इस उपलब्धि के लिये प्रदेश के सभी नागरिक बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर माह तक शेष रहे पात्र नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने के लिये हम प्रतिबद्ध है। इस तरह मध्यप्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण के पथ पर मजबूती से अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 78 हजार 730 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 90 लाख 73 हजार 953 लोग ऐसे है जिन्हें वैक्सीन की दोंनो डोज लग चुकी है। चौहान ने कहा कि 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। इस दिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस महाअभियान के माध्यम से हम सितम्बर माह के अंत तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का प्रयास करेंगे।

Share:

Next Post

केंद्रीय नेतृत्व MP BJP में शुरू करेगा Search Operation

Tue Sep 7 , 2021
मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के रिश्तेदारों को संगठन में शामिल किए जाने का मामला भोपाल। भाई भतीजावाद को लेकर हमेशा कांग्रेस को निशाने पर रखने वाली भाजपा (BJP) अब मध्यप्रदेश में पार्टी संगठन के अंदर इसी तरह की गतिविधियों को लेकर सजग हो उठी है। प्रदेश और जिला स्तर पर संगठन में जिस तरीके से […]