इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राम मंदिर पर मोदी को धन्यवाद देगी निगम परिषद्… विश्राम बाग में टॉय ट्रेन चलाने से लेकर चिडिय़ाघर में जंगल सफारी पर आज फैसले

  • चमचमाते भवन में आज निगम का पहला सम्मेलन, विधानसभा की तरह नियम-कायदे बनाए, मीडिया के लिए भी बकायदा प्रवेश-पत्र किए जारी

इंदौर। निगम परिषद् का सम्मेलन आजचमचाते नए हॉल में आयोजित किया है, जिसका पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण हुआ। इस सम्मेलन में लगभग 22 विषयों पर चर्चा होना है। चूंकि बहुमत भाजपा के पास है इसलिए आसानी से ये विषय मंजूर हो जाएंगे। अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव भी महापौर द्वारा रखा जा रहा है, तो चिडिय़ाघर में 14-डी सिनेमा थिएटर व वर्चुअली जंगल सफारी निर्माण के अलावा विश्राम बाग में टॉय ट्रेन चलाई जाना है।


निगम मुख्यालय का पुराना परिषद् हॉल तो जीर्ण-शीर्ण हो गया, जिसे तोड़ भी दिया गया और नई बिल्डिंग में नया हॉल निर्मित करवाया गया, जिसका पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण भी किया। विधानसभा की तर्ज पर जहां इस चमचमाते हॉल में बैठक व्यवस्था की गई, वहीं बकायदा दर्शक दीर्घा बनाई गई, जिसमें मीडियाकर्मियों सहित अन्य के लिए प्रवेश-पत्र भी तैयार किए गए हैं। सभापति मुन्नालाल यादव ने कल इसका अवलोकन भी किया। इसका नाम अटल सदन रखा गया है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने इसका विरोध करते हुए कहा कि निगम परिषद् खुद प्रस्ताव क्रमांक 68, दिनांक 19.02.2020 के जरिए परिषद् हॉल का नाम पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के नाम पर करने का निर्णय ले चुकी है। जबकि पिछले दिनों अचानक नाम बदलकर अटल सदन रख दिया गया। कांग्रेस इस मुद्दे के अलावा शहर से जुड़े अन्य मामलों में भी विरोध करेगी, जिसमें विकास कार्यों में आ रही रूकावटों, आवारा कुत्तों की समस्या सहित अन्य विषय रहेंगे। दूसरी तरफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव आश्वस्त हैं कि आसानी से निगम परिषद् सम्मलेन सम्पन्न होगा, क्योंकि बहुमत उनके पास है। सुबह साढ़े 10 बजे से पहले पार्षदों का ग्रुप फोटो होगा, उसके बाद साढ़े 11 बजे से सम्मेलन की शुरुआत होगी। पहला ही प्रस्ताव प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने का रखा गया है। वहीं सायाजी के पीछे स्थित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार, विश्रामबाग में पीपीपी मॉडल पर टॉय ट्रेन, चिडिय़ाघर में जंगल सफारी, आवारा कुत्तों की नसबंदी सहित अन्य विषय रखे गए हैं।

Share:

Next Post

इंदौर की बड़ी होटलों ने दिव्यांगों को नौकरी देने पर दी सहमति

Thu Feb 15 , 2024
20 फरवरी के रोजगार मेले में 29 कंपनियां शामिल टीसीएस ने भी 800 पदों के लिए बुलाए आवेदन इंदौर। दिव्यांगों को नौकरी देने के लिए जहां कई निजी कम्पनी आगे आ रही हैं, वहीं शहर की बड़ी होटलों ने भी सहमति प्रदान की है। अभी 20 फरवरी को जो रोजगार मेला कलेक्टर की पहल पर […]