- अफसरों-मीडिया सहित अन्य के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाने में मची अफरा-तफरी, सभी मंच पर नेताओं की लगा डाली पर्चियां भी, खाना शुरू करवा देने से जुटाई भीड़ को वापस बुलाना पड़ा, उसके बाद मंच पर आ पाए मुख्यमंत्री
इंदौर। प्रवासी सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल शाम इंदौर पहुंचे और धन्यवाद इंदौर आयोजन में शामिल हुए, जहां दो हजार से अधिक लोगों का जमावड़ा किया गया और अलग-अलग आठ मंच बनाकर मुख्यमंत्री के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाए गए। मगर इस भंडारे में अव्यवस्थाएं भी कम नहीं हुईं, जिसके चलते मुख्यमंत्री बाद में खिन्न भी हुए। दरअसल हर मंच पर नेताओं की पर्चियां लगा दी गई। पुलिस, प्रशासन, निगम, प्राधिकरण, मीडिया, होटल एसोसिएशन, धार्मिक-व्यापारिक संगठन से लेकर कैटरिंग, ट्रैफिक मित्र सहित अन्य की भीड़ जुटाई गई। दूसरी तरफ मंच के सामने मौजूद भीड़ भी खाना शुरू होने के चलते उठ गई, जिसके चलते मुख्यमंत्री को 15 से 20 मिनट तक ग्रीन रूम में बैठकर इंतजार भी करना पड़ा।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में धन्यवाद इंदौर सम्मान समारोह और सांध्य भोज का आयोजन राजबाग पैलेस में किया गया। दरअसल इसका मकसद यह था कि पिछले दिनों जो दो बड़े आयोजन हुए उसे सफल बनाने में समाज के अलग-अलग तबके का सहयोग रहा। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाए और साथ में ग्रुप फोटो भी हो, जिसके चलते आयोजन स्थल पर मंच के बाद आठ अलग-अलग मंच बनाए गए, लेकिन फोटो खींचवाने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अफरा-तफरी का माहौल रहा। एक ही मंच पर तीन-तीन मर्तबा मुख्यमंत्री को बैठकर फोटो खींचवाना पड़े और हर मंच पर लगी आगे की कुर्सियों पर मुख्यमंत्री के दाएं-बाएं नेताओं की पर्चियां लगा दी गई, जिसके चलते अधिकारियों से लेकर मीडिया ने भी आपत्ति जाहिर की और बाद में मुख्यमंत्री भी इस व्यवस्था से नाखुश नजर आए, जिसके चलते नेताओं की जगह फिर अधिकारियों-मीडियाकर्मियों और अन्य क्षेत्रों के लोगों ने बैठकर फोटो खींचवाए। इस अवसर पर खेलो इंडिया के शुभंकर का भी स्वागत किया गया और थीम सॉन्ग भी बजाया। वहीं मंच पर आकर भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना था, जिसके चलते नेताओं ने भीड़ भी जुटाई, लेकिन ग्रुप फोटो के चलते खाने के काउंटरों को शुरू कर दिया, जिसके चलते मंच क सामने बैठे अधिकांश लोग खाने के लिए चले गए। नतीजतन मंच पर आने के लिए मुख्यमंत्री को इंतजार करना पड़ा। बार-बार घोषणा कर लोगों से अनुरोध किया कि वे आकर अपने स्थान पर बैठें। उसके बाद फिर मुख्यमंत्री मंच पर आए, जहां पहुंचकर उन्होंने हर नागरिक को इन आयोजनों में उनकी सहभागिता पर धन्यवाद दिया। पधारो म्हारे घर को भी उन्होंने एक नया उदाहरण बताया, जिसका सफल आयोजन प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने किया।
इंदौर अब बन गया ग्लोबल ब्रांड… मैं भी उसका ऋणी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दोनों बड़े आयोजनों की सफलता पर अभिभूत नजर आए और बोले कि इंदौर अब ग्लोबल सिटी और ब्रांड बन गया है और मैं भी इसके आतिथ्य से ऋणी हूं। अब इंदौर ब्रांड का उपयोग प्रदेश के विकास में किया जाएगा। हेल्थ हब, स्टार्टअप हब और औद्योगिक राजधानी के रूप में हर क्षेत्र में इंदौर अव्वल बनेगा। मां अहिल्या की कृपा सदैव इंदौर पर रही है और इंदौर का नाम रोशन करने वालों का मंच सजा है। सभी वर्गों ने अपनी सक्रिय सहभागिता से दोनों आयोजनों को अविस्मरणीय बना दिया। मीडिया ने भी नो नेगेटिव न्यूज देकर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया।
मालिनी से मिलने पहुंचे, प्रतिष्ठा महोत्सव में भी शामिल
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान राजबाग पैलेस के कार्यक्रम के बाद विधायक मालिनी गौड़ के लसूडिय़ा स्थित निवास पहुंचे। पिछले दिनों ही उनका ऑपरेशन हुआ है, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। एकलव्यसिंह गौड़ सहित अन्य परिजनों से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। उसके बाद गोलू शुक्ला के आयोजन में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए और फिर तीर्थ धाम ढाई द्विप जिनायतन भी पहुंचे, जहां पर मज्जिनेन्द्र पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। यह कार्यक्रम कुंदकुंद कहान दिगम्बर जैन शासन प्रभावना ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की तथा उपस्थित भक्तजनों को सम्बोधित भी किया।
