इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मंत्री ने अपने प्रतिनिधियों को ही किसान बताकर मिलवा दिया मुख्यमंत्री से

  • आंदोलनरत असली किसान भडक़े… एक भी जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान को नहीं मिलवाया, जारी रहेगा हमारा आंदोलन

इंदौर। सांवेर सहित आसपास के जिलों के किसानों द्वारा लगातार जमीन अधिग्रहण का विरोध किया जा रहा है। दूसरी तरफ मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी विधानसभा के 39 गांवों के किसानों की मुलाकात करवाई, जिसमें बताया गया कि पश्चिमी रिंग रोड में इन किसानों की जमीनें आ रही है और मुख्यमंत्री को उनकी समस्याओं से अवगत कराने और उचित मुआवजा दिलवाने की बात रखी गई। जबकि इस मामले की हकीकत आंदोलनरत किसानों ने ही उजागर कर दी। उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने ही प्रतिनिधियों की मुलाकात किसानों के नाम पर करवा दी।

किसान नेताओं का आरोप है कि असल के बजाय नकली किसानों को मंत्री ने मुख्यमंत्री से मिलवा दिया। अभी जो किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं उसके किसान नेता हंसराज मंडलोई का आरोप है कि मंत्री सिलावट ने अपने प्रतिनिधि भारतसिंह चौहान के अलावा दिलीप चौधरी, जो कि नगर पंचायत में मंत्री के ही प्रतिनिधि हैं, को मिलवाया। वहीं उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पति सतीश मालवीय और अन्य भाजपा के नेता ही शामिल थे, जिन्हें किसान बताकर मुख्यमंत्री से मिलवाया। जबकि इनमें से किसी की भी जमीन अधिग्रहण की चपेट में नहीं आ रही है। हमारा आंदोलन पूर्ववत् जारी रहेगा।

किसानों ने इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन, आउटर रिंग रोड और पीथमपुर में सेक्टर-7 के साथ इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के लिए ली जा रही जमीनों का विरोध किया है और बदले में चार गुना तक मुआवजा मांगा है। कल भी इन किसानों ने देवास जिले के ग्राम बिजवाड़ चौराहे पर जो कि इंदौर बैतूल नेमावर एक्सप्रेस पैसे लगा हुआ है वहां पर इंदौर बुधनी एवं अन्य परियोजनाओं के प्रभावित किसानों ने मां नर्मदा के जयकारे लगाते हुए वह अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान करते हुए अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत बिजवाड़ चौराहे पर कर दी धरना स्थल पर मौजूद रवि मीण-अभिषेक पंचोली ने बताया कि प्रथम दिवस से ही धरना स्थल पर किसानों का जमावड़ा लगने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह क्षेत्र से अनेक किसान जो कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित हैं। पं. संतोष शर्मा के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचे एवं अपना समर्थन दिया। शर्मा ने कहा कि आपकी और हमारी लड़ाई एक ही है हम पूरी ताकत से मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे।

Share:

Next Post

राम मंदिर पर मोदी को धन्यवाद देगी निगम परिषद्... विश्राम बाग में टॉय ट्रेन चलाने से लेकर चिडिय़ाघर में जंगल सफारी पर आज फैसले

Thu Feb 15 , 2024
चमचमाते भवन में आज निगम का पहला सम्मेलन, विधानसभा की तरह नियम-कायदे बनाए, मीडिया के लिए भी बकायदा प्रवेश-पत्र किए जारी इंदौर। निगम परिषद् का सम्मेलन आजचमचाते नए हॉल में आयोजित किया है, जिसका पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण हुआ। इस सम्मेलन में लगभग 22 विषयों पर चर्चा होना है। चूंकि बहुमत भाजपा […]