इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बड़वाली चौकी और जिंसी में सेंटर लाइन बिछाने पहुंचा निगम, पूरे घर निशाने पर, भडक़े लोग

सुबह निगम की टीम ने भोई मोहल्ला से बड़वाली चौकी के बीच सेंट्रल लाइन बिछाने और नपती का काम जारी रखा
इन्दौर।
सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सडक़ के लिए आज फिर भोई मोहल्ला (Bhoi Mohalla) से बड़वाली (Barwali) के बीच नपती का काम शुरू होगा तो सडक़ किनारे कई ऐसे मकान भी मिले, जिनके पूरे हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं और नपती के दौरान ही वहां रहने वाले परिवारों के आंसू छलक पड़े और कई लोग भडक़ गए निगम अफसरों से सवाल जवाब करने लगे।


जिंसी ( Jinsi) से रामबाग पेट्रोल पंप (Rambagh Petrol Pump) तक 100 फीट चौड़ी सडक़ के लिए सेंट्रल लाइन (Central Line) बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है और कल भी रामबाग क्षेत्र (Rambagh Area) में कई मल्टियों के हिस्से चिन्हित किए गए थे। आज सुबह फिर स्मार्ट सिटी (Smart City) और नगर निगम (Municipal Corporation)  के अधिकारियों की टीम भोई मोहल्ला, मच्छी मार्केट से बड़वाली चौकी वाले सडक़ मार्ग की नपती करने में जुटी थी। इस दौरान सडक़ किनारे कई ऐसे मकान थे, जो बमुश्किल 10 से 15 फीट के हैं और नपती के बाद उन मकान के सारे हिस्से सडक़ की चपेट में आ रहे हैं। नपती के दौरान जब अधिकारियों ने घरों में जाकर वहां नपती की तो परिवार के लोगों के आंसू छलक पड़े। इस दौरान कई लोगों की निगम के अफसरों के साथ बहस भी हुई और कई लोग निगम के अफसरों पर भडक़े भी कि उनके पास पक्की रजिस्ट्री हैं तो फिर उनके मकानों का क्या होगा। अधिकारियों ने उनका जवाब दिए बगैर अपना काम जारी रखा। आज बड़वाली चौकी के हिस्से में भी नपती का काम चलेगा। नगर निगम उक्त क्षेत्र में 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने जा रहा है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) को भी मामला बताते हुए सडक़ की चौड़ाई 80 फीट करने की मांग की है। हालांकि इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि निगम का अमला 100 फीट चौड़ी सडक़ के मान से ही से सेंट्रल लाइन (Central Line)  बिछाने में जुटा है।

Share:

Next Post

9वीं-12वीं की परीक्षाओं को लेकर एमपी बोर्ड ने दिए जरुरी निर्देश

Sun Dec 19 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में कोरोना वायरस के संक्रमण (corona virus infection) को देखते हुए कक्षा 9वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर मध्य प्रदेश (corona virus infection) माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं, जारी किए गए निर्देश में बताया गया है जिसके अनुसार बोर्ड (MP Board) ने स्कूलों द्वारा 9वीं-12वीं के तिमाही परीक्षा […]