इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्रैफिक सेल बनाएगा निगम

  • आगामी 25 साल को ध्यान में रखकर होगी ट्रैफिक प्लानिंग
  • सोमवार को होने वाली बैठक में ट्रैफिक सेल (Traffic Cell) के साथ 29 गांवों के लिए अलग सेल भी

इंदौर। 30 जनवरी को होने वाली बैठक में इंदौर (Indore) के ट्रैफिक प्लान को लेकर महापौर परिषद (Mayor’s Council) के सदस्य और अधिकारी चर्चा करेंगे। बैठक में शहर का ट्रैफिक सुधारने के लिए एक अलग ट्रैफिक सेल बनाने की योजना है, जो शहर के बिगड़े ट्रैफिक को सुधारने का काम करेगी। इसमें काम करने वाले सदस्य और अधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि हर 15 से 20 दिन में रिव्यू भी करेंगे, वहीं 29 गांवों के विकास के लिए एक अलग से सेल बनाने की भी योजना है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर ने इंदौर के ट्रैफिक को प्राथमिकता में रखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम ने सोमवार को महापौर परिषद के सदस्यों की एक बैठक रखी गई है, जिसमें कई अन्य मुद्दों के साथ प्रमुख रूप से ट्रैफिक पर भी चर्चा होगी, जिसमें ट्रैफिक सेल बनाने पर विचार किया जाएगा, जिसमें महापौर परिषद के सदस्यों के साथ-साथ इस सेल में यातायात विशेषज्ञों के साथ अधिकारियों को भी रखा जाएगा, ताकि शहर का यातायात बेहतर किया जा सके। महापौर भार्गव ने बताया कि यह सेल एक औपचारिकता न बनकर रह जाए, इसलिए रिव्यू मीटिंग भी रखी जाएगी और क्या बेहतर हो सकता है, इस पर आगामी योजना तैयार की जाएगी और उस पर काम किया जाएगा।


निगम हायर कर सकता है एजेंसी
ट्रैफिक सेल की प्लानिंग के साथ-साथ नगर निगम एक निजी एजेंसी भी हायर करने की तैयारी में है, जो शहर में ट्रैफिक का सर्वे करेगी। बैठक में इस पर भी प्रस्ताव लाया जा सकता है। यह एजेंसी आगामी 25 साल के ट्रैफिक को ध्यान में रखकर काम करेगी और यातायात की प्लानिंग करेगी। इसके लिए अलग से टेंडर निकाले जाएंगे और एजेंसी को आमंत्रित किया जाएगा।

विद्यार्थियों को कराएंगे इंटर्नशिप
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक नवाचार करते हुए नगर निगम में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराने की तैयारी की है। सोमवार को होने वाली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। भार्गव ने बताया कि विभिन्न विषयों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अभी तक प्राइवेट संस्थानों के मार्फत इंटर्नशिप करते हैं, लेकिन निगम अब ऐसे विद्यार्थियों को यह सुविधा देगा। निगम में इंजीनियरिंग विभाग के साथ-साथ विधि संबंधित विभाग भी है, जहां ये विद्यार्थी इंटर्नशिप कर सकेंगे।

29 गांवों के लिए अलग से सेल
नगर निगम सीमा में 29 गांवों को तो शामिल कर लिया गया है, लेकिन वहां व्यवस्थित विकास नहीं हो पा रहा है। निगम के पार्षद अपनी मद से कई काम तो करवा रहे हैं, लेकिन व्यवस्थित विकास के लिए 29 गांवों का एक अलग से सेल बनाया जाएगा। इस सेल में निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे और किस तरह का विकास गांवों में किया जाए, इस पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

Share:

Next Post

हार्दिक पंड्या के पास वक्त बहुत कम, 24 घंटे में लेना होगा ये अहम फैसला

Sat Jan 28 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार मिली. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद भारतीय टीम को महज 155 रन पर रोक दिया. 21 […]