विदेश

एक देश जहां Vaccination लगवाने के लिए मिलेंगे 10 करोड़ का इनाम, जानें क्‍या है सच्‍चाई!

दुनियाभर में अभी कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) तेजी से चल रहा है। सरकारें इसे सफल बनाने के जुटी हुई हैं। वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। लेकिन इसी बीच एक देश ऐसा भी जहां पर वैक्सीनेशन करवाने वालों के लिए करोड़ों का इनाम रखा गया है।

क्या करना होगा उस्ताद?
जानकारी के मुताबिक, हांगकांग (Hong Kong) के एक डेवलपर ने वैक्सीनेशन कराने वालों को यह अनोखा ऑफर दिया है। इसके तहत जो लोग टीका लगवाते हैं, उन्हें 1.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ की रकम बतौर इनाम में मिल सकती है। यह इनाम राशि लॉटरी के जरिए जीती जा सकती है और जीतने वाले को इसी कीमत का एक अपार्टमेंट दिया जाएगा।


ताकि लोगों को कर सकें प्रोत्साहित
सिनो ग्रुप नाम (sino group) की कंपनी टेंक फोंग फाउंडेशन (Tenk Fong Foundation) के साथ मिलकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि विजेता को ग्रांड सेंट्रल प्रोजक्ट के तहत एक ब्रांड न्यू अपार्टमेंट का इनाम दिया जाएगा।

लकी ड्रा के जरिए निकलेगा इनाम
इसका इनाम एक लकी ड्रॉ के जरिए निकाला जाएगा। इस ऑफर में जीतने वाले को करीब 450 वर्ग फुट का एक आलीशान घर इनाम में मिलेगा। अभी तक वहां वैक्सीनेशन को लेकर लोग घरों से बाहर तक निकलने को तैयार नहीं हैं। तकरीबन 75 लाख की आबादी वाले हांगकांग में अभी तक सिर्फ 12 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन लग पाई है। सिंगापुर जोकि पड़ोसी देश है, जबकि वहां 28 फीसदी लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं।

लोगों में भ्रम है
दरअसल, हांगकांग के लोगों वैक्सीनेशन (Vaccination) लगवाने को लेकर उत्साह नहीं दिखा रहा। लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इन हालातों में यहां पर वैक्सीन की डोज खराब होने का खतरा बना है। सरकार वैक्सीन डोज को डोनेट करने का भी मन बना रही है, क्योंकि अगस्त तक कुछ डोज एक्सपायर होने वाली हैं।

Share:

Next Post

सीट बेल्ट लगाने का कहते ही महिला यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट को मारा जोरदार पंच, टूट गए दो दांत

Tue Jun 1 , 2021
  सैन डिएगो।  अमेरिका (America) में एक महिला यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट (flight attendant) पर हमला बोल दिया. फ्लाइट अटेंडेंट ने उस महिला यात्री से सिर्फ सीट बेल्ट (Seat belt) बांध लेने को कहा था, लेकिन महिला यात्री बिगड़ गई और उसपर हमला बोल दिया. इस हमले में फ्लाइट अटेंडेंट (flight attendant) के दो दांत […]