देश

पालतू बिल्ली को ढूंढने के लिए दंपत्ति ने रखा एक लाख का इनाम, पर्शियन नस्ल की है कैट

नोएडा (Noida) । नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आपर्टमेंट से 14 दिनों पहले गुम हुई करीब डेढ़ वर्ष की पालतु बिल्ली (pet cat) को खोजने पर एक लाख का इनाम घोषित (reward announced) किया गया है। बिल्ली के मालिक ने सेक्टर-62 के टॉट मॉल समेत आसपास के इलाकों में बकायादा पोस्टर चस्पा और पंफलेट बांटकर (Posters and pamphlets) पर्शियन नस्ल की बिल्ली को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे इलाके में लगे पोस्टर खासी चर्चा में हैं। पोस्टर पर नंबर देकर संपर्क करने को कहा गया है।


रविवार देर शाम पोस्टर पर चस्पा मोबाइल नंबर पर कॉल कर पूरे मामले की जानकारी ली गई। फोन पर सेक्टर-62 स्थित हारमोनी अपार्टमेंट निवासी अजय कुमार ने बताया कि कि करीब डेढ़ वर्ष की उनकी बिल्ली का नाम चीकू हैं। खास दोस्त ने उन्हें उपहार में अदरक की तरह हल्के भूरे और सफेद रंग की चीकू बिल्ली दी है।

पर्शियन नस्ल की बिल्ली आमतौर पर बेहद शांत स्वभाव है। वह उनके परिवार के सदस्य की तरह थी, जिसे पति-पत्नी दोनों खूब प्यार देते थे। उन्होंने सेक्टर-62 में अपने सोसाइटी के आसपास उसकी काफी तलाश की। पता नहीं चलने पर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया ग्रुप में साझा की। इसके बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस में भी गुमशुदगी की शिकायत दी है।

अभी तक उन्हें चीकू की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने सेक्टर-62 में कई स्थानों पर चीकू बिल्ली की तस्वीर के साथ अपना मोबाइल नंबर लिखे इश्तेदार को चस्पा किया, ताकि चीकू उन्हें दोबारा मिल जाए।

Share:

Next Post

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की मिडिल ईस्ट बार-बार जाने की क्‍या है वजह, तीन महीने में किया चौथा दौरा

Mon Jan 8 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं. बीते तीन महीनों में ये उनका मिडिल ईस्ट का चौथा दौरा है. इस दौरे के तहत उन्होंने रविवार को जॉर्डन के किंग और विदेश मंत्री (King and Foreign Minister of Jordan) से मुलाकात की. इसके […]