बड़ी खबर

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड में कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

चंडीगढ़. वायरल वीडियो मामले (viral video cases) में कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. हालांकि पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था. पुलिस ने कहा है कि इनके फोन फोरेंसिक जांच (forensic investigation) के लिए भेजे जाएंगे. जिन लोगों ने भी वीडियो वायरल किए उनका पता किया जाएगा. ये सही है उनकी तरफ से वीडियो वायरल किए गए है. डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान (Chief Minister Punjab Bhagwant Mann) के निर्देश पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव की देखरेख में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय महिला एसआईटी का गठन किया गया है.



डीजीपी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (electronic equipment) जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. एसआईटी साजिश की तह तक जाएगी. संलिप्त पाए जाने पर किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उन्‍होंने सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि असत्यापित अफवाहों में न पड़ें, आइए समाज में शांति के लिए मिलकर काम करें. एक आरोपी छात्र व दो अन्य गिरफ्तार उत्कृष्ट सहयोग के लिए डीजीपी हिमाचल प्रदेश को धन्यवाद दिया.

बता दें कि पंजाब के मोहाली (Mohali of Punjab) स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में शनिवार आधी रात को उस वक्त बखेड़ा होने लगा था, जब एक छात्रा ने यहां पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बना लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया था. इस बेहद ही गंभीर मामले में आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो के वायरल होने के बाद 8 छात्राओं द्वारा जान देने की कोशिश करने की बात सामने आई थी, जिसका पुलिस ने खंडन किया है. वहीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से भी आधिकारिक बयान सामने आया है. जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. आरएस बावा ने कहा है कि ऐसी अफवाहें हैं कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कदम उठाने की कोशिश नहीं की है.

Share:

Next Post

MMS कांड में ब्लैकमेलिंग का भी ऐंगल? तीनों आरोपी 7 दिनों की रिमांड पर, मिले वीडियो

Mon Sep 19 , 2022
चंडीगढ़। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एमएमएस लीक केस में अब ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आ रही है। सोमवार को आरोपी लड़की के वकील संदीप शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आरोपी लड़की को एक लड़का ब्लैकमेल कर रहा था। वहीं मामले में गिरफ्तार लड़की और दो अन्य लड़कों को सात दिन की पुलिस […]