उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज ने किया उज्जैन महाकालेश्वर कॉरिडोर का निरीक्षण

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा सोमवार को भगवान महाकालेश्वर कॉरिडोर (Bhagwan Mahakaleshwar Corridor) का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकालेश्वर कॉरिडोर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उज्जैन दर्शन के लिये देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु यहां से उनके मन में भगवान महाकालेश्वर और मन्दिर के कॉरिडोर की अमिट छाप लेकर जायें। मुख्यमंत्री द्वारा महाकालेश्वर कॉरिडोर (Mahakaleshwar Corridor) में निर्मित नवग्रह मूर्तियों, भगवान शिव से सम्बन्धित कथाओं पर आधारित चित्रों का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित चित्र के नीचे सरल भाषा में उसका विवरण लिखवाया जाये, ताकि आमजन को आसानी से सम्बन्धित कथा की जानकारी प्राप्त हो।



कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को महाकालेश्वर कॉरिडोर प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकालेश्वर कॉरिडोर का जन-जन में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि महाकालेश्वर कॉरिडोर के उद्घाटन के पूर्व सभी को यहां की विशेषता के बारे में जानकारी मिल सके। एक वातावरण निर्मित हो। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात उज्जैन से प्रस्थान के दौरान भी लोगों को कॉरिडोर दिखाई दे। मुख्यमंत्री द्वारा कॉरिडोर में किये गये सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रशंसा की गई। इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महिदपुर के विधायक बहादुरसिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, अनिल जैन कालूहेड़ा, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Next Post

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड में कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

Mon Sep 19 , 2022
चंडीगढ़. वायरल वीडियो मामले (viral video cases) में कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. हालांकि पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था. पुलिस ने कहा है कि इनके फोन फोरेंसिक जांच (forensic investigation) के लिए भेजे जाएंगे. जिन लोगों ने भी वीडियो वायरल किए उनका पता किया जाएगा. […]