इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में Covid Positive हुए 45 हजार पार

अभी तक करीब 39 हजार मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं अस्पतालों से
इन्दौर। शहर में अभी तक निकले कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढक़र 45 हजार के पार हो चुका है। राहत की बात है कि इनमें से अभी तक करीब 39 हजार मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके हैं और अस्पतालों में करीब 5 हजार मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बाकी में लक्षण नहीं दिखने पर उन्हें आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।
इन्दौर में अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 5 लाख 38 हजार 924 लोगों के सैम्पल लेकर कोविड जांच की थी, जिनमें 45 हजार 451 मरीज पॉजिटिव निकले हैं, जिनका प्रतिशत 8.43 प्रतिशत है। यानी शहर में कोरोना संक्रमण की दर 8.43 प्रतिशत ही रही है। वैसे प्रतिदिन निकलने वाले मरीजों की दर 10 से 12 प्रतिशत के बीच ही आ रही है। कल 5 हजार 632 जांच में से 533 मरीज पॉजिटिव निकले और 5069 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इस तरह कल संक्रमण की दर 9.46 प्रतिशत रही। उपचुनाव निपटने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी कर दी थी। आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट में हुई बढ़ोतरी के बाद कल रात तक 45 हजार 451 मरीज पॉजिटिव आ गए हैं। कल आई जांच रिपोर्ट में 30 मरीजों की जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आ गई थी। पिछले कई दिनों से रिपीट पॉजिटिव सैम्पल की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है, जबकि कल 327 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अभी तक 39 हजार 677 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं और अस्पतालों में 4 हजार 992 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

Share:

Next Post

आज से रात १० बजे तक खुलेगा बाजार

Sun Dec 6 , 2020
मुख्यमंत्री के निर्देश, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप भी सहमत होटलों के साथ ही दुकानों को भी मिली छूट…व्यापार-कारोबार को राहत इन्दौर। हालांकि रोजाना पांच सौ से ज्यादा कोरोना मरीज इन्दौर में मिल रहे हैं, लेकिन कारोबारियों की मांग पर रात 10 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। संभवत: आज से ही […]