बड़ी खबर

तमिलनाडु में खत्म होने वाली कोविड वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से की नए स्टॉक की मांग


चेन्नई । तमिलनाडु में (In Tamilnadu) कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की 35.2 लाख डोज (35.2 Lakh Doses) सितंबर में समाप्त होने वाली है (To End) । जिसके चलते राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (State Health Minister) मा सुब्रमण्यम (Ma Subramaniam) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) से नए स्टॉक (New Stock) उपलब्ध कराने की (To Provide) मांग की (Demanded)। राज्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से 18 से 59 उम्र के बीच लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त में देने की भी अपील की है।


तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सक्रिय कदम उठा रहा है और मेगा टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहा है। इन तमाम कोशिशों के बाद भी राज्य में 35 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगना बाकी है, जबकि 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी।

राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मच्छरों के खतरे के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया और जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) जैसी मच्छरों के काटने से संबंधित बीमारियों के प्रसार से लड़ने वाले विभाग को सूचित किया।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों से संबंधित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को एक रिपोर्ट दी है और बताया कि मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए पहले ही 21,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। राज्य ने केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को बताया कि जापानी इंसेफेलाइटिस के टीके सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। राज्य में इस साल जेई के 13 मामले सामने आए हैं।

Share:

Next Post

किसी ट्रिक की जरूरत नहीं, अब दो फोन पर चलेगा एक ही WhatsApp, नया फीचर

Sat Jul 9 , 2022
नई दिल्ली। बहुत से लोग हैं, जो एक साथ दो-दो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वह व्हाट्सएप सिर्फ एक ही फोन पर चला पाते हैं। लेकिन आपकी यह समस्या अब खत्म होने वाली है। जल्द ही आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल एक साथ दो स्मार्टफोन पर कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी ट्रिक की जरूरत […]