खेल

सीपीएल : सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 विकेट से हराया

त्रिनिदाद। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 15वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की।

सेंट किट्स ने लूसिया जॉक्स के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा था,जिसे सेंट लूसिया ने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सेंट लूसिया की जीत के हीरो रहे अफगानी खिलाड़ी मोहम्मद नबी,जिन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस मुकाबले में सेंट लूसिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत खराब रही और महज 11 रनों के स्कोर पर टीम ने चार विकेट खो दिए।

मोहम्मद नबी की घातक गेंदबाजी के आगे सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के शीर्ष पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सेंट किट्स की तरफ से बेन डंक ने 33, कप्तान रयाड एमरिट ने 16 और अल्जारी जोसेफ ने 13 गेंद पर नाबाद 21 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर किसी तरह 110 रन तक पहुंचाया।

जवाब में सेंट लूसिया को रहकीम कॉर्नवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और उन्होंने सोहेल तनवीर के पहले ही ओवर में 20 रन कूट डाले। उन्होंने 11 गेंद पर 26 रन बनाए। इसके बाद रोस्टन चेज ने 27 गेंद पर नाबाद 27 और नजीबुल्लाह जादरण ने 24 गेंद पर 33 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। सेंट किट्स के लिए इमरान खान ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

14 वनोपज का समर्थन मूल्य बढ़ाया

Fri Aug 28 , 2020
शहद 225, लाख 275, गुठली 130 रुपए किलो में खरीदी जाएगी भोपाल। वनोपज को बेचकर आजीविका चलाने वालों को सरकार ने राहत दी है। सरकार ने शहद, लाख, गुठली, महुआ समेत 14 वनोपज का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। इससे सीधे तौर पर प्रदेश के आदिवासियों को फायदा होगा। नए समर्थन मूल्य के तहत शहद […]