देश

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 190 मामले, 2 की मौत

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना काफी कहर मचा रहा है। बुधवार को ही कोरोना से 2 मौतें होने के साथ 190 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जिसमें कि सिरमौर 56, हमीरपुर 18, चंबा 13, सोलन 30, ऊना 12, शिमला 16, कांगड़ा 16, कुल्लू 12, बिलासपुर में 16, किन्नौर में एक पॉजिटिव मामला आया है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5306 पहुंच गया है। इसके चलते अब सक्रिय मामले 1467 हैं। अब तक 3777 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार को 29 और मरीज ठीक हुए। इसी तरह कोरोना से 31 की मौत हो गई है जबकि 62 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।

2 अभागों ने कोरोना से गंवाई जान
हिमाचल में बुधवार को कोरोना ने दो और लोगों की जान ले ली। चंबा के जुलाहकड़ी के 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अमृतसर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि पालमपुर के फरेड की रहने वाली 43 वर्षीय महिला की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज में हुई। वहीं चंबा के बुजुर्ग के पिछले दिनों सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षणों के बाद सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। परिजन उन्हें इससे पहले ही उपचार के लिए अमृतसर ले गए थे, जहां पर बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती पालमपुर के फरेड की महिला की सर्जरी होनी थी इस बीच महिला की मौत हो गई। महिला की टेस्ट सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

3 दिन सील रहेगा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब
नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब का एक वरिष्ठ सहायक कोरोना संक्रमित पाया गया है। संपर्क में आने वाले अस्पताल प्रभारी समेत आठ स्टाफ सदस्यों को होम आईसोलेट किया गया है। अस्पताल पांवटा साहिब कार्यालय तीन दिन तक सील रहेगा। सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने कहा कि पांवटा अस्पताल में आपातकाल कक्ष व ओपीडी सुचारू रूप से चलते रहेंगे। वहीं सोलन जिले में देर शाम एक साथ 30 नए मामले आए हैं।
ऊना में डाक्टर समेत 12 मामले
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एक डॉक्टर और उनके दो बेटों समेत जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। ऊना शहर के वार्ड आठ का 80 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 65 वर्षीय बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार में एक महिला पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने जिला में नए कोरोना मामलों की पुष्टि की है। बता दें कि ऊना जिला में संक्रमितों की संख्या 405 हो गई है। इसमें से 299 रिकवर और 106 एक्टिव केस है।
परवाणू में निकले 13 मामले
सोलन जिले में बुधवार को कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन नए मामलों में 29 की रिपोर्ट सीआरआई कसौली से आई है, जबकि एक निजी लैब से पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 13 मामले परवाणू से हैं, जबकि 10 बद्दी से, दो मामले अर्की, दो सोलन, दो नालागढ और एक मामला एमएमयू क्षेत्र से है। एक गर्भवती महिला कोविड पॉजिटिव हुई है, जबकि चार यात्री व एक निजी लैब से पॉजिटिव आया है। देर रात हमीरपुर जिले में भी एक साथ 18 नए मामले आए हैं।

3 सैनिकों समेत 12 संक्रमित
कुल्लू जिले में सेना के तीन जवानों समेत 12 नए मामले आए हैं। तीनों जवान 14 अगस्त को आए थे और क्वारंटीन में थे। इनमें दो महाराष्ट्र और एक जवान आंध्र प्रदेश से लौटा था।

Share:

Next Post

सीपीएल : सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 विकेट से हराया

Fri Aug 28 , 2020
त्रिनिदाद। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 15वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की। सेंट किट्स ने लूसिया जॉक्स के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा था,जिसे सेंट लूसिया ने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सेंट लूसिया […]