इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

रातभर पटाखा फैक्ट्रियों पर छापे, संचालक भागे

हरदा। हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही प्रदेशभर की पटाखा फैक्ट्रियों में छापे की कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना के बाद सभी जिला कलेक्टरों और उच्चस्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में इस तरह की पटाखा फैक्ट्रियों की जांच के आदेश देते हुए कहा कि पटाखा फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई करें और फैक्ट्रियों की सूची बनाकर 24 घंटे में रिपोर्ट दें। मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही प्रदेशभर की पटाखा फैक्ट्रियों पर रातभर से छापे में मारे गए । हालांकि हरदा की घटना के बाद से ही प्रदेश में चलने वाली लगभग सभी पटाखा फैक्ट्रियों में ताले लगाकर संचालक भूमिगत हो गए। अधिकारी फैक्ट्रियां खुलवाकर मुआयना कर रहे हैं।

Share:

Next Post

5 जेसीबी जुटीं मलबा हटाने मे, शुक्र है और कोई शव न मिला

Wed Feb 7 , 2024
विदेश भागने की फिराक में थे आरोपी हरदा। हरदा के मगरधा रोड पर बनी अवैध पटाखा फैक्ट्री के तल घर की छतें उठाने के लिए पांच जेसीबी रातभर जुटी रही और बचाव दल ने तलघर में पहुंचने के बाद तब राहत की सांस ली, जब अंदर कोई और हताहत नहीं मिला। हादसे में 11 लोगों […]