मनोरंजन

अक्षय कुमार ने परिणीति चोपड़ा को दिया शादी का ये खूबसूरत तोहफा

मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Bollywood actress Parineeti Chopra) और खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj- The Great Bharat Rescue) को लेकर खूब सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज (Teaser release of the film) किया गया था। वहीं, अब अभिनेता अक्षय कुमार ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को उनकी शादी का खास तोहफा देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा है कि प्यार से बढ़कर कुछ भी #कीमती नहीं है @parineetichopra, कल आने वाले आपके विशेष दिन के लिए यह एक उपहार है। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


इस फोटो में परिणीति चोपड़ा लाइम ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने अपने माथे पर बिंदी भी लगाई है और कानों में झूमका, बालों का जुड़ा बना रखा है और उसको गजरे से सजाया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। वहीं, अगर अक्षय कुमार की बात करे तो खिलाड़ी कुमार ऑरेंज कलर के कोट साथ में खाकी कलर की पैंट पहने नजर आ रहे है। साथ ही उनके सिर पर गेरुआ रंग की पगड़ी है और वो बेहद हैंडसम लग रहे है। शेयर की फोटो में अक्षय-परिणीति को हग करते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं।

शेयर की गई इस फोटो में दोनों सितारों की स्माइल बेहद क्यूट लग रही है। साथ ही दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं। वहीं, अब फैंस भी इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे है। साथ ही कुछ यूजर्स इस फोटो पर हॉर्ट और फॉयर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

Share:

Next Post

भारी पड़ गया गूगल मैप का सहारा, नदी में गिरी कार, 2 डॉक्टरों की मौत

Mon Oct 2 , 2023
नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी (Technology) के जमाने में हर कोई कहीं भी जाता है तो गूगल मैप (google map) की मदद करता है. इसके जरिए ही लोग लंबी दूरी तय करते हैं. अब केरल (Kerala) से हैरान कर देने वाला सामने आया है. केरल के दो डॉक्टरों को गूगल मैप का सहारा (Google Map Support) लेना […]