इंदौर न्यूज़ (Indore News)

छह माह में  क्राइम ब्रांच ने पकड़ी एक करोड़ की ड्रग्स

जब्त ड्रग्स में सब से अधिक ब्राउन शुगर, पुराने बदमाश उतरे ड्रग्स के धंधे में

इन्दौर। नशे का अड्डा बनते जा रहे इंदौर शहर में यू तो कई प्रकार के ड्रग्स बड़ी मात्रा में तस्करी कर लाए जा रहे है, लेकिन सब से अधिक डिमांड ब्राउन शुगर (Brown Shugar) की है। यह बात क्राइम ब्रांच की 6 माह में हुई कार्रवाई से बता चलती है। क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने छह माह में एक करोड़ की ड्रग्स (durgs) पकड़ी है। इसमें 85 लाख की ब्राउन शुगर है। गांजे की भी शहर में अच्छी डिमांड है।


क्राइम ब्रांच ने जारी किए आकंड़ों के अनुसार इस साल के प्रथम छह माह में क्राइम ब्रांच ने 43 एनडीपीएस एक्ट के केस दर्ज किए है, जिसमें 73 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है। इसमें सब से अधिक 85 लाख की ब्राउन शुगर जब्त हुई है, जो यह बताता है कि शहर में सब से अधिक डिमांड ब्राउन शुगर की है जो राजस्थान से तस्करी कर इंदौर लाई जा रही है। 31 केस में 59 आरोपी ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए है। इसके अलावा एमडी ड्रग्स के साथ चार आरोपी, चरस के साथ 4 आरोपी और गांजे के साथ 5 आरोपी पकड़े गए है। यह वह कार्रवाई है जो पुलिस ने की है। इसके अलावा थाना स्तर पर भी पुलिस छह माह में 50 लाख से अधिक की ड्रग्स जब्त कर चुकी है।

पुराने अपराधी ड्रग्स के धंधे में

क्राइम ब्रांच ने जो तस्कर पकड़े है इसमें आधे से ज्यादा लोगों का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है। एक माह में पैसा डबल होने के कारण कई अपराधी नशे के कारोबार से जुड़ गए है। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने एनकाउंडर में मारे गए कुख्यात गुंडे कमल सिसौदिया के बेटे राजा को पकड़ा था। उसके खिलाफ 25 अपराधिक मामले दर्ज थे। इसके अलावा चरस के साथ पकड़ी गई महिला आरोपी रानी बी के खिलाफ अवैध शराब बेचने के कई मामले पहले से दर्ज थे। इसके अलावा कई तस्करों को पुराना आपराधिक रिकार्ड निकला है।

Share:

Next Post

जून में इंदौर से घटे 20 हजार यात्री

Sun Jul 2 , 2023
इंदौर, विकाससिंह राठौर। शहर (Indore City) में लगातार ऊंचाई छूता हवाई यात्रियों का ग्राफ जून (June) माह में थोड़ा नीचे आया। जून माह में भी यात्री संख्या ने तीन लाख का आंकड़ा पार किया, लेकिन मई की अपेक्षा जून माह में इंदौर (Indore) से 20 हजार यात्री कम हुए हैं, वहीं उड़ानों की संख्या में […]