खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

क्रिस्प की मदद से होगा खेल विभाग का सर्वांगीण विकास

भोपाल। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेल विभाग के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी पहल पर खिलाडिय़ों और खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के क्षमता विकास के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग की एक स्वायत्त संस्था क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टॉफ परफारमेंस) एवं खेल विभाग के मध्य एक एमओयू (अनुबंध) हुआ।

एमओयू पर खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन तथा क्रिस्प के सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) मुकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए। इस मौके पर क्रिस्प की ओर से मुख्य विपणन अधिकारी राजेश माहेश्वरी तथा खेल विभाग की ओर से संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान, बीएस यादव और भी उपस्थित थे।

खेल संचालक पवन जैन ने एमओयू के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि क्रिस्प द्वारा आईटी सॉल्यूशन एंड सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट, व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, इंग्लिश एवं इंग्लिश कम्यूनिकेशन, नेटवर्किंग सहित विभिन्न सेवाएं खेल विभाग को प्रदान की जाएंगी। इसकी मदद से खिलाडिय़ों, अधिकारियों, कर्मचारियों की क्षमता विकास के लिए विकसित की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अभिषेक की धुंआधार पारी नहीं आई काम, एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने 17 रन से जीत की दर्ज

Fri Jan 8 , 2021
लखनऊ। 16वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लिग सी डिविजन का क्वार्टर फाइनल मैच लखनऊ कोल्ट व एसवाई इंफ्रार्स्टक्चर के बीच खेला गया। इस मैच में एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने मैच को 17 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभिषेक मिश्रा घोषित किये गये। इस मैच में टॉस जीतकर लखनऊ कोल्ट्स ने […]