जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

मगरमच्छ की आंख मिचौली खत्म, पिंजरे में हुआ कैद

  • वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

जबलपुर। भेड़ाघाट- पंचवटी से लगे हुए एक कुंड में बीते एक माह से आंख मिचौली खेल रहा मगरमच्छ आखिर कार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो ही गया। आज शनिवार सुबह नाविकों ने देखा कि मगरमच्छ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। जिसके बाद तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई, ताकी मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके। उल्लेखनीय है कि मगरमच्छ को पंचवटी से रेस्क्यू किए जाने को लेकर वन विभाग द्वारा की जा रही कवायद पर कुछ वन्य प्राणी सवाल भी उठा रहे थे, उनका कहना था कि मगरमच्छ तो अपने प्राकृतिक निवास में है तो फिर वन विभाग उसका रेस्क्यू कर कहा ले जाएगा।


वन्य प्राणी प्रेमियों का कहना है देश अनेक ऐसी नदियां है जिसमें मगरमच्छ रहते हैं और वे पर्यटक स्थल भी है। वहीं दूसरी ओर मगरमच्छ जब तब बाहर दिखने से पर्यटकों को खतरा नजर आ रहा था। मगरमच्छ दिखने के बाद नाविक भी उस ओर पर्यटकों को लेकर रूख नहीं कर रहे थे। जिस पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकडऩे का निर्णय लिया और उसके लिये पिंजरे लगाकर चारा डाला गया, लेकिन बीते दिवस दिन भर मगरमच्छ आंख मिचौली करता रहा और पिंजरे में कैद नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आज सुबह धूप निकलते ही मगरमच्छ पिंजरे में जा फंसा। जिसके बाद नाविकों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ेगा जहां किसी को कोई खतरा न हो।

मगरमच्छ आज सुबह पिंजरे में कैद हो गया, जिसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जायेगा।
अंजना सुचिता तिर्की, डीएफओ

Share:

Next Post

ऐसी ड्रेस पहन केक बेचने लगी लड़की, जमा हुआ लड़कों का हुजूम; पुलिस भी पहुंची

Sat Nov 27 , 2021
बैंकॉक: थाईलैंड (Thailand) के बैंकाक (Bangkok) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक केक बेचने वाली लड़की को देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लड़कों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. लड़के केक बेचने वाली इस लड़की के इतने दीवाने हैं कि उसकी दुकान खुलने से पहले ही लड़के […]