जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जुआं फड़ों पर पुलिस की दबिश, 15 जुआड़ी गिरफ्तार

  • बेलबाग और कुंडम पुलिस की कार्रवाई, 27 हजार की नगदी बरामद

जबलपुर। बेलबाग और कुंडम पुलिस ने जुआं फड़ों पर दबिश देकर 15 जुआडिय़ों को रंगे हाथों इक्का-बली पर दांव लगाते हुए दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 हजार 870 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है। वहीं कुछ जुआड़ी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की।बेलबाग टीआई एस.एल. वर्मा ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर सीएमएस चर्च के पीछे एवं बाजू में दबिश दी गयी। जहॉ कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपये पैसो का दंाव लगाकर जुंआ मन्ना खेलते दिखे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।


नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम विकास बनाफर निवासी सीएमएस कम्पाउंड, मोह. इरशाद निवासी मोहरिया, धमेन्द्र सहानी एवं रोहित वर्मा दोनों निवासी अधारताल, भारत भूषण एवं अजय श्रीवास्तव दोनों निवासी घमापुर तथा ललित पिल्ले निवासी गोरखपुर, मोह नदीम निवासी हनुमानताल, धर्मेन्द्र सोनकर निवासी बेलबाग, मनोज रजक निवासी रांझी, विश्वजीत सिंह निवासी बेलबाग बताये जुआडिय़ों एव फड़ से नगद 11320 रूपये एवं 52 ताश पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। वहीं कुंडम पुलिस ने बघराजी जोगी ताला मेड़ के पास बिजली खम्बे के नीचे बल्ब के उजाले में जुआ खेल रहे बेड़ीलाल पटेल पिपरिया बघराजी, सतेन्द्र खटीक निवासी नई बस्ती बघराजी, राजू बर्मन निवासी प्रेम नगर बघराजी पकड़ा। जिनके पास से 15 हजार 5 सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये गये।

Share:

Next Post

मगरमच्छ की आंख मिचौली खत्म, पिंजरे में हुआ कैद

Sat Nov 27 , 2021
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू जबलपुर। भेड़ाघाट- पंचवटी से लगे हुए एक कुंड में बीते एक माह से आंख मिचौली खेल रहा मगरमच्छ आखिर कार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो ही गया। आज शनिवार सुबह नाविकों ने देखा कि मगरमच्छ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। जिसके बाद […]