Uncategorized

मेट्रो माडल कोच को देखने हेतु भोपाल में उमड़ी भीड़

भोपाल (Bhopal): कल ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थी एवं आमजन से आवाहन किया की वे स्मार्ट सिटी पार्क स्थित मेट्रो माडल कोच का भ्रमण करें एवं अपने सुझाव ओर फीडबैक दें, जिसे इस ईमेल mpmetrocoachviews@mpmrcl.in के माध्यम से भेज सकते हैं. आज सुबह 11 बजे जैसे ही पार्क का गेट खोला गया तो मेट्रो माडल कोच को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. प्रदेश के युवा, विद्यार्थी व गणमान्य लोग अपनी मेट्रो को निहार रहे है, मेट्रो मे मिलने वाली सुविधाओं को समझ रहे है. मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से ही लोगों का सपना साकार हो रहा है एवं जल्द ही प्रदेश के दो शहरों भोपाल एवं इंदौर मे मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. लोगों मे इतना उत्साह है एवं उनकी खुशी दिखते ही नजर आती है, लोग फोटो, वीडियो, सेल्फ़ी आदि ले रहे हैं एवं मेट्रो सिटी बनने का जश्न मना रहे हैं.


मेट्रो माडल कोच के अंदर आमजन की जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टर के माध्यम से प्रोजेक्ट की जरूरी जानकारी दी गई. प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह ने मेट्रो माडल कोच को देखने आए आमजन का धन्यवाद किया एवं आवाहन किया की ज्यादा से लोग अपने परिवार, बच्चों, युवा, स्कूल एवं कालेज के बच्चों के साथ यहाँ आएं एवं मेट्रो के तकनीक, सुविधाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त करें. मेट्रो माडल कोच को आमजन के लिए देखने का समय सुबह 11 बजे से रात्री 9 बजे तक रखा गया है.

Share:

Next Post

27 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Sun Aug 27 , 2023
1. विधानसभा चुनावों में AAP बढ़ाएगी कांग्रेस की टेंशन, MP और राजस्थान में बन सकती है बड़ी चुनौती विपक्ष के इंडिया (INDIA) तले एकजुट होने के बावजूद अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) में विपक्षी दल (opposition party) एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। ऐसे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में […]