जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

12 ज्योतिर्लिंग के बराबर है कोटा के शिवपुरी में 525 शिवलिंग, दर्शन करने उमड़ रही भीड़

कोटा। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का अतिप्रिय मास होता है इसलिए इस महीने में जो भी श्रद्धालु शिव जी की पूजा-पाठ (worship of shiva) करते है उनकी पूरी मनोकामना होती है। यही वजह है कि श्रावण मास में देश के सभी शिवालयों में भीड़ उमड़ रही है। भगवान शिव की आराधना (worship) का खास महीने के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खूब भीड़ नजर आई। सुबह से ही शिव भक्तों के जयकारे शिवालयों में गूंज रहे हैं।



महाशिवरात्री (Mahashivratri) के पर्व पर भक्‍तों ने अनोखे शिवधाम के दर्शन किए जोकि प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत में अनोखा शिवधाम है। इसकी विशेषता यह है कि यहां एक साथ 525 शिवलिंग मौजूद हैं। जिसकी बनावट स्वस्तिक के रूप में दिखाई देती है। कोटा के खास शिवपुरी धाम में भक्त 525 शिवलिंगों के दर्शन करने बड़ी संख्‍य में लोग पहुंचे। मान्यता ये भी है कि 525 शिवलिंग के एक साथ दर्शन से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ एक साथ मिलता है।

बता दें कि इस शिवनगरी में जो भी भक्त आता है, इतने सारे शिवलिंगों के दर्शन के लाभ उठाता है। ये 525 शिवलिंगों का भारत का एक मात्र मंदिर है. इसके अलावा नेपाल के पशुपति नाथ में 525 शिवलिंग विराजमान हैं। कोटा के थेकड़ा में शिवपुरी धाम स्थित है, जो शिव का अद्भुत संसार है। यहां एक सहस्त्र शिवलिंग भी है, जो 11 फ़ीट लम्बा है।

Share:

Next Post

आज ये राशि के जातक रहें सतर्क, मंगलवार हो सकता है इनके लिए भारी

Tue Aug 10 , 2021
नई दिल्ली । नौकरी पेशा लोगों और व्यापारियों के लिए मंगलवार (Tuesday) फायदेमंद साबित होगा. उनका कामकाज अच्छा होगा, जिससे बड़ा धन लाभ होने की संभावना है. हालांकि वृश्चिक राशि समेत 5 राशि के जातकों को अलग-अलग वजहों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला […]