जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

विशेष सहयोगी दस्ते में भर्ती के लिये उमड़ रही थानों में युवाओं की भीड़

  • लांजी थाने में 1700 फार्म और बहेला थाने में 666 फार्म जमा

जबलपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल से बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी जिले के लिए विशेष सहयोगी दस्ता की खड़ी भर्ती करवाई जा रही है। इस भर्ती में आवेदन 6 दिसंबर से शुरू हो गया है जो कि बुधवार 28 दिसंबर तक जारी रहा। यह आवेदन बालाघाट जिले में लांजी, बहेला, किरनापुर, बैहर, परसवाड़ा और बिरसा थाना में जमा हो रहे है। इसके साथ ही एसपी कार्यालय में भी आवेदन जमा हो रहे है। विशेष सहयोगी दस्ता पद के लिए बालाघाट जिले में कुल 80 पद है जिसके लिए अब तक हजारों युवाओं ने आवेदन जमा किया है।उल्लेखनीय है कि यह आवेदन ऑफलाईन भरे जा रहे है। साथ ही आवेदक जिस क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहा है, उसे उस क्षेत्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन पत्र के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। भर्ती प्रक्रिया में कोई परीक्षा नहीं होगी केवल 16सौ मीटर की दौड़ होगी जिसे 10 मिनट के अंदर खत्म करना है। अगर कोई 10 मिनट से ज्यादा वक्त लेता है तो वह अपात्र हो जायेगा। इसके साथ ही उक्त व्यक्ति को मेडिकल प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। लांजी पुलिस अनुभाग के लांजी एवं बहेला थाने से अब तक लगभग 2500 युवाओ ने किया है। आवेदन विशेष सहयोगी दस्ता की खड़ी भर्ती के लिए आवेदन बालाघाट जिले में लांजी, बहेला, किरनापुर, बैहर, परसवाड़ा और बिरसा थाना में जमा हो रहे है। इनमे लांजी से 1700 से अधिक और बहेला में 666 युवाओं ने आवेदन जमा किया हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। रोजाना लांजी थाने में आवेदन करने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रहती है। वहीं सुबह शाम मैदानों में युवा शारीरिक रूप से अपने आप को मजबूत कर रहे हैं। इसके साथ ही इस भर्ती में क्षेत्र की युवतियां भी बढ़-चढ़कर आवेदन जमा कर रही है।


नक्सल प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को दी जाएगी प्राथमिकता
विशेष सहयोगी दस्ता पद के लिए जो भर्ती हो रही है वह नक्सल प्रभावित जिले, क्षेत्र के लिए खास तौर पर हो रही है। जानकारी अनुसार यह भर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र निवासियों की भर्ती हेतु संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में भर्ती समिति गठित की जावेगी, जिसमें संबंधित क्षेत्र के जनपद सीईओ एवं रक्षित निरीक्षक सदस्य रहेंगे। भर्ती समिति बालाघाट जिले के विभिन्न जनपदों में जाकर जनपद स्तर पर चयन हेतु पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। उक्त तीनों जिलों के नक्सल प्रभावित विकासखण्डों के मूल निवासियों के आवेदकों की न्यूनतम अर्हता की मार्कशीट के अंकों के आधार पर प्रवीण्य सूची चयन समितियों द्वारा तैयार की जावेगी, जो निर्धारित संख्या से तीन गुना तक होगी। शैक्षणिक अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची का उपयोग अभ्यर्थियों की केवल शॉर्ट लिस्टिंग के लिये होगा तथा उसके अंक चयन सूची में शामिल नहीं होंगे। नियुक्ति पूर्व अभ्यर्थियों का पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन किया जायेगा। इसके साथ ही शारीरिक परीक्षा के 80 अंक तथा साक्षात्कार के 20 अंक निर्धारित होंगे। शारीरिक परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर जिलावार आरक्षणवार चयन सूची तैयार कर चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जायेगा। इसके बाद नियुक्त सहयोगियों का आर.ए.पी.टी.सी. इंदौर, हॉक फोर्स बालाघाट, प्रशिक्षण शालाओं तथा संबंधित जिलों की पुलिस लाईन में 3 माह का प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किया जावेगा।

Share:

Next Post

कलेक्टर ने दिए 12 खदानों की लीज निरस्त करने आदेश

Thu Dec 29 , 2022
जबलपुर। कलेक्टर मनोज पुष्प ने 12 खदानों की लीज निरस्त करने के दिए आदेश। लीज रेंट जमा न करने तथा अन्य अनियमितताओं के कारण दो फर्शी पत्थर खदानों सहित 10 गिट्टी खदानों की लीज निरस्त की गई। इस संबंध में खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि अलग-अलग जारी आदेशों के अनुसार श्री बृजेश तिवारी, […]