बड़ी खबर

CRPF ने कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटाया, मारपीट की जांच तक ड्यूटी से बाहर

नई दिल्ली। कुमार विश्वास और डॉ. पल्लव बाजपेयी के बीच रोड रेज का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद से अलीगढ़ जाने के क्रम में हुई इस घटना के लिए अब जांच शुरू कर दी गई है। कुमार विश्वास व उनके सुरक्षाकर्मियों ने बाजपेयी पर वाहन में टक्कर मारने व हमले का आरोप लगाया था। तो वहीं, डॉ. वाजपेयी ने ठीक इसके उलट बयान दिया था। हालांकि, अब इस मामले पर एक्शन लेते हुए CRPF ने कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटा दिया है।

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुमार विश्वास का सुरक्षा कवर बनाए रखने के लिए CRPF कमांडो के दूसरे बैच ने अपने सहयोगियों की जगह ले ली है। उनकी सुरक्षा में तैनात तीन जवानों को हटाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 8 नवंबर को हुई रोड रेज की घटना की जांच चलने तक जवानों को ड्यूटी से हटाया गया है। इस मामले में CRPF के महानिदेशक एस एल थाओसेन ने समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।


मामले की जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि विश्वास के कमांडो ने संभवत: मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। बताया जा रहा है कि CRPF ने घटना के वीडियो और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में सामने आई बातों को भविष्य की कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और कुमार विश्वास के साथ भी साझा किया जाएगा।

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बताया था कि उनके काफिले पर हमला करने का प्रयास हुआ था। हालांकि, पुलिस ने कहा था कि कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में अचानक बढ़ी झाबुआ के 'कड़कनाथ' मुर्गे की मांग? जानें क्या है कीमत

Fri Nov 10 , 2023
झाबुआ। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले झाबुआ के कड़कनाथ (Kadaknath) मुर्गे की मांग बढ़ने के साथ ही इसके दामों में इजाफा दर्ज किया गया है। काले रंग के पौष्टिक मांस के लिए मशहूर इस मुर्गा प्रजाति को जियोग्राफिकल इंडिकेशन्स (GI) का तमगा हासिल है। झाबुआ के […]