बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह शहर में कर्फ्यू जारी, इंटरनेट सेवा बंद


जम्मू । जम्मू-कश्मीर (J&K) के भद्रवाह शहर (Bhadrawah Town) में शुक्रवार को भी कर्फ्यू जारी रहा (Curfew Continues) । अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए (To Maintain Law and Order) इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी (Internet Suspended) । पुलिस ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।


भद्रवाह में एक मस्जिद से उकसाने वाली घोषणाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्रियों, गुलाम नबी आजाद और उमर अब्दुल्ला समेत राजनीतिक नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही क्षेत्र में शांति बहाल करने में अधिकारियों की मदद करने की बात भी कही है।

Share:

Next Post

अमित शाह ने कहा- भारत ने 1 हजार साल तक संस्कृति, भाषा और धर्म के लिए लड़ाई लड़ी

Fri Jun 10 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने 1,000 साल तक अपनी संस्कृति, भाषा और धर्म के लिए लड़ाई लड़ी, जो व्यर्थ नहीं गई। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई के दौरान कुर्बानियां देने वालों की आत्मा को आज भारत का पुनरुत्थान देखकर शांति मिलती होगी। अमित शाह ने दिल्ली […]