क्राइम टेक्‍नोलॉजी

Cyber Crime: 50 फीसदी मामले कंबोडिया, म्यांमार और चीन से, तीन साल में 10300 करोड़ की हेराफेरी की

मुंबई (Mumbai)। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C or ICCCC) के अनुसार पिछले तीन साल में (1 अप्रैल, 2021 से 31 दिसंबर 2023) साइबर अपराधियों ने देश में 10,300 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की। हालांकि इस दौरान एजेंसी करीब 1,127 करोड़ रुपये को सफलतापूर्वक ब्लॉक करने में सफल रही। इसमें से 9 से 10 प्रतिशत पीड़ितों के खातों में पैसे लौटाए गए। आई4सी के सीईओ राजेश कुमार ने बुधवार को संस्थान के वार्षिक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर तीन साल में 29.74 लाख साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए।

कुमार ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इसके पोर्टल को हैक करने के लिए साइबर अपराधियों ने प्रति मिनट 16 लाख डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) हमले किए, लेकिन हमने इसे निष्क्रिय कर दिया था।



50 फीसदी मामले कंबोडिया, म्यांमार और चीन से
साइबर अपराधियों का विवरण देते हुए कुमार ने ने कहा कि लगभग 50 प्रतिशत साइबर हमले कंबोडिया, वियतनाम, चीन और अन्य देशों से संचालित होने वाले गिरोह की ओर से किए जा रहे हैं। भारत में जामताड़ा और देवघर से साइबर अपराध को अंजाम दिए जा रहे हैं। पुलिस ने पिछले महीने यहां से 454 लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस की मदद के लिए प्रतिबिंब सॉफ्टवेयर लांच किया गया
कुमार ने कहा कि हाल ही में एक नया सॉफ्टवेयर ‘प्रतिबिंब’ लांच किया गया है। इससे राज्य पुलिस को अपने क्षेत्र में सक्रिय साइबर अपराधियों का पता लगाने में मदद मिलती है। पीड़ितों के खातों में राशि बहाल करने में कठिनाइयों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार एक नई प्रक्रिया तैयार कर रही है। जल्द ही इससे पीड़ितों के लिए अपने पैसे का दावा करना आसान होगा।

प्रतिबिंब सॉफ्टवेयर लॉन्च
हाल ही में एक नया सॉफ्टवेयर ‘प्रतिबिंब’ लॉन्च किया गया है। इससे पुलिस अपने क्षेत्र में सक्रिय साइबर अपराधियों का पता लगा सकती है।

Share:

Next Post

पाक बॉर्डर के पास दो गांवों में आजादी के 75 साल में पहुंची बिजली, झूम उठे गांववासी

Thu Jan 4 , 2024
श्रीनगर (Srinagar) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कुपवाड़ा (Kupwara) में केरन सेक्टर पर नियंत्रण रेखा के पास दो दूरदराज के गांवों में बुधवार को आजादी के 75 साल में पहली बार बिजली पहुंचाई गई। बिजली (Electricity) का तोहफा मिलने के बाद गांववासी खुशी से झूम उठे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “एक ऐतिहासिक क्षण […]