देश

मुफ्त ओमिक्रॉन टेस्ट के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे ठगी, सरकार ने किया सावधान 

नई दिल्ली। देशभर में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने मुफ्त ओमिक्रॉन टेस्ट (Omicron Test) के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ लोगों को आगाह किया है। मंत्रालय ने साइबर और सूचना सुरक्षा विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि स्वास्थ्य संकट पर देश का फोकस शिफ्ट हो जाने के कारण साइबर अपराधी साइबर सुरक्षा में ढील का फायदा उठाने में लग गए हैं। साइबर अपराधी (Cyber criminals) लोगों से ठगी का नया रास्ता ढूंढ़ रहे हैं। इन दिनों ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron) के बहाने साइबर अपराधी आम लोगों धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।


आगे इसमें कहा गया है कि अपराधी ओमिक्रॉन की पीसीआर टेस्टिंग (PCR Testing) को लेकर लोगों को ईमेल भेज रहे हैं जिसमें संदेहास्पद लिंक और फाइलें होती हैं। इनमें सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवाओं के नामों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि आम लोगों से ठगी की जा सके। इन लिंक या फाइल पर क्लिक करने से ऐसी फर्जी वेबसाइट खुलती है जो सरकारी या निजी स्वास्थ्य सेवाओं की तरह ही नजर आती है जहां लोगों से टेस्ट के लिए रजिस्टर करने को कहा जाता है।

मुफ्त ओमिक्रॉन (Omicron) जांच के लालच में और सरकारी प्रतिबंधों से जुड़ी जानकारी के लिए लोग इस वेबसाइट पर जाते हैं जहां उनसे बैंकिंग डिटेल और निजी जानकारियां मांगी जाती हैं। इसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है। सरकार ने लोगों से संदिग्ध वेबसाइट और यूआरएल की शिकायत cybercrime.gov.in पर करने को कहा है।

Share:

Next Post

इस तरह सर्दियों में बनाएं सुबह की चाय, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

Fri Dec 31 , 2021
डेस्क। चाय (Tea) के शौकीन लोगों के लिए चाय (Tea) कोई मामूली चीज नहीं, बल्कि एक टॉनिक (tonic) की तरह है जिसे पीने के बाद ही सुबह-सुबह (early morning) उनकी आंख खुलती है।​इसी के सहारे उनके शरीर (body)में ब्रेकफास्ट (Breakfast)पहुंचता है और थकान होने पर चाय ही उन्हें एनर्जी (Energy) देने का काम करती है। […]