बड़ी खबर

24 घंटे में चक्रवाती तूफान “असानी” ओडिशा तट से टकराएगा, 5 राज्यों पर दिखेगा असर

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात ‘असानी’ (Cyclone ‘Asani’) में बदल चुका है। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) का कहना है कि यह चक्रवात आज शाम तक अपना असर दिखाएगा। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 घंटे के अंदर पूर्व-मध्य में भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि, चक्रवात ‘असानी’ उत्तर-पश्चिम दिशा में 16 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। यह विशाखापत्तनम से दक्षिण-पूर्व दिशा में 970 किमी और पुरी से दक्षिण-पूर्व दिशा में 1020 किमी की दूरी पर है। 

उन्होंने कहा, यह 10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और ओडिशा तट के समानांतर आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया, 10 मई तक यह उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है। इसके बाद 10 मई की शाम से बारिश शुरू होगी। ओडिशा के तीन जिलों गजपति, गंजम और पुरी के लिए बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं 11 मई पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है।


मछुआरों को जारी की चेतावनी 
भारतीय मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि 10 मई तक वे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों तक न जाएं। ओडिशा तट के पास समुद्र की स्थिति 9 मई व 10 मई को खराब रहेगी। इस दौरान 80-90 किमी प्रति घंटे हो जाएगी, जो 11 मई तक बनी रहेगी। 

इन राज्यों में दिखेगा असर 
चक्रवाती तूफान असानी का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा दिखने के आसार हैं। इसके अलावा बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश में भी इसका असर दिखाई देगा। मौसम विभाग की ओर से इन सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है। आईएमडी ने बताया कि ओडिशा के तटीय जिलों और कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Share:

Next Post

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बंद नहीं करेगी कोई शाखा, जाने अपने बयान में क्‍या कहा ?

Sun May 8 , 2022
नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) ने कहा है कि उसने इस वित्त वर्ष अपनी शाखाओं (branches) को बंद करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. बैंक का यह बयान अब इसलिए आया कि पूर्व में बैंक द्वारा कहा गया था कि वह अपनी वित्तीय स्थिति […]