व्‍यापार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बंद नहीं करेगी कोई शाखा, जाने अपने बयान में क्‍या कहा ?

नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) ने कहा है कि उसने इस वित्त वर्ष अपनी शाखाओं (branches) को बंद करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. बैंक का यह बयान अब इसलिए आया कि पूर्व में बैंक द्वारा कहा गया था कि वह अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए कुछ शाखाओं को बंद कर देगा.

बैंक ने शनिवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसने शाखाएं बंद करने की योजना पर गौर किया है लेकिन वित्त वर्ष 2022-23 में शाखाओं को बड़ी संख्या में बंद करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बैंक के एक अधिकारी के अनुसार, बैंक हर साल के अंत में शाखाओं की समीक्षा करता है और टॉप लाइन व बॉटम लाइन में उनके योगदान को देखता है. अधिकारी के अनुसार, बैंक ने फील्ड में अपने कर्मचारियों से हर शाखा की समीक्षा कर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है जिसके आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.


यह है मामला
बैंक ने कहा था कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मार्च 2023 के अंत तक घाटे में चल रही शाखाओं को बंद या उनका विलय कर देगा. जानकारी के मुताबिक, बैंक अपनी शाखाओं की संख्या 600 या मौजूदा शाखाओं की संख्या का 13 फीसदी कम करना चाहता है.

यह नियमित अभ्यास है
सेंट्रल बैंक ने शनिवार को फाइलिंग में बताया कि बैंकों द्वारा कॉर्पोरेट व्यवसाय के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए शाखाओं को फिर से संरेखित, स्थानांतरित, विलय, बंद करना या खोलना एक नियमित अभ्यास है. बैंक ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को और बाकी सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि उनके हितों की रक्षा भली-भांति की जा रही है. गौरतलब है कि 2017 से 2021 के बीच मेट्रो व शहरी क्षेत्रों में बैंक की शाखाएं घटी हैं.

Share:

Next Post

गौतम अडानी दौलत के मामले में बिल गेट्स से निकल जाएंगे आगे!, जानिए कितना बचा है फासला

Sun May 8 , 2022
नई दिल्ली। दुनिया के टॉप 5 दौलतमंद अरबपतियों में शामिल हो चुके गौतम अडानी आने वाले दिनों में बिल गेट्स को पछाड़ सकते हैं। दरअसल, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के दौलत का अंतर एक बार फिर कम हो गया है। आपको बता दें कि बीते दिनों दोनों […]