बड़ी खबर

बीआरएस बैठक के दौरान आतिशबाजी के कारण लगी आग से सिलेंडर में विस्फोट – एक व्यक्ति की मौत


हैदराबाद । तेलंगाना के खम्मम जिले में (In Khammam District of Telangana) बीआरएस की बैठक के दौरान (During BRS Meeting) आतिशबाजी के कारण (Caused by Crackers) लगी आग से (Due to Fire) सिलेंडर में विस्फोट (Cylinder Blast) हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई (One Person Died) और आठ अन्य घायल हो गए (Eight Others Injured) । घटना बुधवार को करेपल्ली मंडल के चेमलपाडु में हुई।


भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की चल रही आत्मीय सम्मेलन बैठक के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े। जलते पटाखों में से एक के गिरने से पास की झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने के कारण झोपड़ी में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में एक पुलिसकर्मी और दो पत्रकार शामिल हैं। विस्फोट में कई घायलों के हाथ-पैर टूट गए।

बीआरएस कार्यकर्ताओं ने खम्मम के सांसद नामा नागेश्वर राव और विधायक रामुलु नाइक सहित पार्टी नेताओं के स्वागत के लिए पटाखे फोड़े थे। घटना से लोगों में दहशत फैल गई। घायलों को बीआरएस नेताओं के वाहनों में सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

नागेश्वर राव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि इस घटना का पार्टी की बैठक से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना सभा स्थल से 200 मीटर दूर हुई। सांसद ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें हैदराबाद भेजा जाए। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Share:

Next Post

MP: हाईकोर्ट ने रद्द की भाजपा विधायक की याचिका

Wed Apr 12 , 2023
ग्वालियर: भाजपा विधायक (BJP MLA) और सिंधिया समर्थक जजपाल सिंह जज्जी (Jajpal Singh Jajji) को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. बता दें कि उन्होंने ग्वालियर हाईकोर्ट (Gwalior High Court) से जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) वाले मामले में स्टे की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उसे निरस्त कर दिया है. उनके खिलाफ […]