बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्र में कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ेगा, मुख्यमंत्री शिवराज ने की घोषणा

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने घोषणा की है कि राज्य के कर्मचारियों (state employees) का महँगाई भत्ता (Dearness allowance) चार फीसदी बढ़ाया (increased four percent) जाएगा। इससे राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने उक्त घोषणा सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के ग्राम गिल्लौर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह समारोह को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में चार फीसदी महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त किया जाएगा।


सपत्नीक 470 नवविवाहित वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब अभिभावकों को अब अपनी बेटियों के विवाह की चिंता नहीं करनी चाहिए। उनका मामा बेटियों की शादी करवा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सरकार द्वारा सामूहिक विवाह कराए जाते हैं और वर-वधू को 49-49 हजार रुपये के चेक गृहस्थी की सामग्री खरीदने के लिए प्रदाय किए जाते हैं। इस योजना का प्रारंभ वर्ष 2006 में किया गया था, तब से आज तक प्रदेश की लाखों गरीब बेटियों के विवाह/ निकाह हमारी सरकार ने करवाए हैं।

मामा की दुआएँ लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार शाम को सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील अंतर्गत ग्राम गिल्लौर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन में विवाह-निकाह कर रहे 470 जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “मामा की दुआएँ लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले”। उन्होंने वर-वधुओं को 49-49 हजार रुपये के चेक वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के बाद अब लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें बहनों को 1000 रुपये की राशि प्रतिमाह दी जाती है। अब इस योजना में न्यूनतम आयु की सीमा को घटाकर 21 वर्ष कर दिया गया है। योजना में धीरे-धीरे राशि बढ़ाई जाएगी और 3000 रुपये तक प्रतिमाह बहनों को दिए जाएंगे।

– आजीविका मिशन के माध्यम से बेटियों को बनाएंगे लखपति
उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन में बहनों को जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाई जाएगी। हमारा लक्ष्य है, हर बहन की माह में कम से कम 10 हजार रुपये आमदनी हो। मेरी हर बहन लखपति हो। हमें बहनों को मजबूर नहीं रहने देना है, मजबूत बनाना है। प्रदेश में कोई गरीबी में नहीं रहेगा, सरकार आपके साथ है, मामा आपके साथ है।

विवाह संस्कार है, पवित्र बंधन है, मिल-जुल के साथ रहना
मुख्यमंत्री चौहान ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह एक पवित्र संस्कार है, पवित्र बंधन है। आपस में मिल-जुल कर साथ रहें। पति पत्नी के बीच का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए। विवाह से दो शरीर एक आत्मा हो जाते हैं। दोनों परिवारों का नाम रोशन करें। सुख और शांति पूर्वक रहें।

विवाह संस्कार पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। सम्मेलन में 430 विवाह और 40 निकाह संपन्न हुए। आयोजन में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक करण सिंह आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

एससी-एसटी युवाओं को उद्योग लगाने में दी जाएगी हरसंभव मददः शिवराज

Sat Jun 24 , 2023
– मुख्यमंत्री ने भोपाल में डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर का किया शुभारंभ भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एससी, एसटी वर्ग के युवा (SC, ST youth) स्वयं का रोजगार और उद्योग लगा सकें, इसके लिए राज्य सरकार (state government) की ओर से हरसंभव […]