इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दहला इंदौर, बंद बोरे में मिली युवक की लाश

  • नगर निगम के सफाईकर्मी ने दी पुलिस को सूचना

इंदौर। एक युवक की हत्या कर बदमाश लाश को बोरे में भरकर आईडीए मल्टी के पास फेंक गए। आज सुबह निगम के सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे और बोरे मेें भरी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और शव को बोरे से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक पड़ताल में यह साफ हो रहा है कि कनपटी के समीप किसी भारी हथियार से वार किया गया। बाद में गला भी रेता गया।

एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि नंदबाग कॉलोनी के समीप बनी आईडीए की मल्टी के आसपास निगमकर्मी सफाई कर रहे थे। इस बीच एक सफेद बोरे पर उनकी नजर पड़ी, जिसे कर्मचारी उठाने लगे तो पता चला कि इसमें किसी लाश है। उसके बाद कर्मचारियों की सूचना पर एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बोरे को खोला तो उसमें हाथ-पैर बंधी लाश मिली। बोरे में कपड़े की करतन भी हत्यारों ने भर दी थी। शव को बाहर निकाला तो दो जगह चोट के निशान मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की पुष्टि कर दी। मृतक की अनुमानित उम्र 40 साल के आसपास है। वह सफेद शर्ट और नीले रंग का जींस पहना हुआ है। जहां शव मिला वह जगह मल्टी से करीब 25 फीट दूर है। आसपास किसी प्रकार के वाहन के टायर के निशान भी नहीं मिले हैं न ही हत्यारों और मृतक के बीच संघर्ष के निशान मौजूद थे। यह तो साफ है कि उसे कहीं और मारकर यहां सिर्फ लाश ठिकाने लगाई गई। मृतक की पहचान संबंधित कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले।


कारखाने में हत्या…बोरे में भरी करतन दे रही सबूत
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम और पुलिस अधिकारियों का हत्या के इस मामले को लेकर कहना है कि संभवत: यह हत्या किसी कपड़े के कारखाने में हुई है। मृतक के हाथ-पैरों को साड़ी के टुकड़ों से बांधा गया है। वहीं बोरे में मिली कतरन भी इस बात की ओर इशारा कर रही है। मृतक को बोरे में बंद कर ऊपर करतन रखी गई। संभवत: मृतक भी कारखाने में काम करने वाला होगा। पुलिस आसपास के सभी कपड़े कारखानों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिसकी लाश मिली है उसके हाथ पर लाल रंग का धागा बंधा है।

खजराना में भी किन्नर के पैर मिले थे
कुछ दिन पहले भी खजराना थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे के समीप चंदन नगर की किन्नर जोया की निर्मम हत्या कर शव के टुकड़े कर पैर वाला हिस्सा बदमाश बोरे में बंद कर फेंक आया था। बाद में पुलिस ने हत्या के मामले से पर्दा उठाते हुए एक आरोपी को अशरफी नगर से गिरफ्तार किया था। अब पुलिस के लिए यह हत्या चुनौती बनी हुई है, जिसके लिए टीमें काम पर लग गई हैं।

Share:

Next Post

बिना परमिट और फिटनेस के चल रही थी बस, जब्त

Mon Sep 12 , 2022
परिवहन विभाग ने पीथमपुर से इंदौर आ रही बस को जांच के दौरान पकड़ा तो 3.31 लाख से ज्यादा का टैक्स भी बाकी निकला इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा आज सुबह एक बार फिर नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पीथमपुर से इंदौर आ रही एक जब्त किया। […]