इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अतिक्रमण हटाने गए, संकरी गली में पोकलेन ही फंस गई

  • शंकरगंज में पशुपालक का विशाल मकान और बाड़ा ढहाना शुरू

इंदौर। आज सुबह शंकरगंज में नगर निगम का भारी-भरकम अमला तंग बस्तियों में पोकलेन और कई जेसीबी लेकर पशुपालक का मकान और बाड़ा तोडऩे पहुंचा। वहां इसके पहले तंग बस्ती में कई जगह पोकलेन फंस गई थी, जिसे जैसे-तैसे निकाला गया और कार्रवाई शुरू करने से पहले घर का सारा सामान खाली किया गया। वहां जी प्लस 2 का विशाल मकान और उसके पीछे पशुओं को पालने के लिए बाड़ा बनाया गया था। आज बड़ी ग्वालटोली में भी कई सूअरपालकों के बाड़े और मकान ढहाए जाएंगे।

पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि आवारा पशुओं के मामले में फिर कार्रवाई शुरू कर पशुपालकों के बाड़े और पशुओं के रखे जाने वाले मकानों पर कार्रवाई करें। इसी के चलते पिछले तीन दिनों से निगम की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों मेंं पुलिस बल लेकर कार्रवाई कर रही हैं। आज सुबह शंकरगंज में अन्नू पिता सोहनलाल यादव, मकान नंबर 36/1 पर कार्रवाई के लिए नगर निगम का अमला पहुंचा। रास्ते में कई जगह तंग गलियां होने के कारण जगह-जगह पोकलेन फंस गई थी, जिसे जैसे-तैसे बमुश्किल निकालकर कार्रवाई स्थल तक पहुंचाया।


निगमकर्मियों ने खाली किया सामान परिवार की महिलाएं रो पड़ीं
सुबह निगम की टीम ने यादव के मकान के सामने पोकलेन खड़ी की और वहां से सारा सामान हटाने के लिए निगमकर्मियों को तैनात कर दिया था। निगम कर्मचारी घर का सामान निकालने में जुटे थे। इसी दौरान सडक़ पर पड़ी गृहस्थी को देख यादव परिवार की महिलाएं रोने लगीं और निगम कार्रवाई का विरोध भी करने लगीं, जिस पर निगम रिमूवल की महिला बाउंसर ने उन्हें एक ओर ले जाकर खड़ा कर दिया।

विशाल मकान में बाड़ा और किराएदार भी
नगर निगम अधिकारियों के मुातबिक यादव के विशाल मकान में पीछे पशुओं का बाड़ा बना रखा था और अन्य हिस्सों में कमरे कुछ लोगों को किराए पर दे रखे थे। कार्रवाई से पहले पूरे क्षेत्र में बिजली काट दी गई थी। कार्रवाई रोकने के लिए निगम के अधिकारियों के पास कई नेताओं के फोन भी घनघनाते रहे। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, निगम अधिकारी विवेश जैन, अनूप गोयल, बबलू कल्याणे, मनीष पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों के मुताबिक दोपहर में बड़ी ग्वालटोली में भी कार्रवई की जाना है। वहां कई सूअरपालकों के मकान और बाड़े तोड़े जाएंगे।

Share:

Next Post

दहला इंदौर, बंद बोरे में मिली युवक की लाश

Mon Sep 12 , 2022
नगर निगम के सफाईकर्मी ने दी पुलिस को सूचना इंदौर। एक युवक की हत्या कर बदमाश लाश को बोरे में भरकर आईडीए मल्टी के पास फेंक गए। आज सुबह निगम के सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे और बोरे मेें भरी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम […]