देश

जालोर में बांध टूटा, सैकड़ों गांव जलमग्न

कई राज्यों में टूटा प्रकृति का कहर…

फूटे बांध का पानी शहर की ओर बढ़ा… हाईअलर्ट घोषित

जयपुर। राजस्थान में बिपरजाय तूफान के असर सेजालोर में 36 घंटो से जारी बारिश के चलते सुरावा बांध टूट गया है और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा, वहीं बांध का पानी तेजी से शहर की ओर बढ़ रहा है।  दूसरी ओर पाली में दो बच्चों की जलजनित हादसे में मौत हो गई।


राज्य के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश से जहां लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं जालोर में सूरवा बांध के टूटने से सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुला लिया गया है। हालत इतने बदतर हो गए हैं कि कई अस्पतालों में पानी भर गया है और मरीजों को  भी शिफ्ट करना पड़ा। बांध का पानी तेजी से शहर की ओर बढ़ रहा है। इसी कारण शहरी इलाकों में अलर्ट घोषित करते हुए कुछ लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है।

Share:

Next Post

मुरैना में बाप ने बेटी और उसके प्रेमी का किया मर्डर कर शवों को चंबल में फेंका

Mon Jun 19 , 2023
मुरैना (Morena)। मध्यप्रदेश का मुरैना जिला (Morena district of Madhya Pradesh) एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार अंबाह थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला (sensational case) सामने आया है, जहां बेटी के प्रेम प्रसंग (love affairs) से नाराज घरवालों ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर […]