img-fluid

मिजोरम में जनवरी से अब तक 271 करोड़ की ड्रग्स बरामद, म्यांमार से हो रही सप्लाई

June 19, 2023

आइजवाल। जांच एजेंसियों ने मिजोरम में इस साल जनवरी से अभी तक 271 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। मिजोरम एक्साइज एंड नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने जनवरी से जून के बीच 27.7 किलो हेराइन बरामद की थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 138 करोड़ रुपए आंकी गई थी। मिजोरम में जब्त की गई हेराइन अधिकतर म्यांमार से स्मगल होकर भारत पहुंची।

नारकोटिक्स विभाग ने जो ड्रग्स जब्त की है, उसमें 15.3 किलो गांजा और 4 किलो मेथामेतामाइन टैबलेट्स शामिल रहीं। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से मई के बीच 132.5 करोड़ कीमत की 26 किलो हेराइन भी जब्त की गई। मिजोरम पुलिस ने 210 किलो सूडोफेडरिन टैबलेट्स और 25.38 किलो मेथामेटामाइन टैबलेट्स बरामत की। बीते साल 49 किलो हेरोइन और 29 किलो मेथामेटामाइन टैबलेट्स भी बरामद की गईं थी।


शुक्रवार को मिजोरम सरकार के सोशल वेलफेयर और एक्साइज मंत्री लालरिनवा ने ड्रग्स के मुद्दे पर हुई कमेटी की बैठक में राज्य में ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जाहिर की। बैठक में इस बात पर मंथन किया गया कि मिजोरम के शहरी इलाकों के बजाय ग्रामीण इलाकों में ड्रग्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है। सरकार ने राज्यभर में जागरुकता अभियान चलाने का फैसला किया है। साथ ही सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के लिए ड्रग्स कमेटी को 3 करोड़ रुपए मुहैया कराए हैं। इस बैठक में मिजोरम एड्स कंट्रोल सोसाइटी, सेंट्रल युंग मिजो एसोसिएशन और मिजो स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Share:

  • जालोर में बांध टूटा, सैकड़ों गांव जलमग्न

    Mon Jun 19 , 2023
    कई राज्यों में टूटा प्रकृति का कहर… फूटे बांध का पानी शहर की ओर बढ़ा… हाईअलर्ट घोषित जयपुर। राजस्थान में बिपरजाय तूफान के असर सेजालोर में 36 घंटो से जारी बारिश के चलते सुरावा बांध टूट गया है और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा, वहीं बांध का पानी तेजी से शहर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved