बड़ी खबर

राजधानी दिल्‍ली में बढ़ रहा ओमिक्रोन का खतरा, 142 पहुंची संक्रमित की संख्‍या

नई दिल्ली । राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के 63 नये मामले सामने आये। यहां ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या बढ़कर 142 तक पहुंच गई है।

इन मरीजों में से अभी तक 23 लोग ही ठीक होकर अपने घरों को लौट पाये हैं। बाकी मरीजों का इलाज जारी है। वहीं बीते चार दिनों से किसी ओमिक्रोन संक्रमित मरीज को छुट्टी नहीं मिली है।


उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के अनुसार रविवार को कोरोना के 290 मामले सामने आये, जिनमें से एक मरीज की मौत की खबर आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था कि दिल्ली सरकार कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए तैयार है। दिल्ली सरकार के पास ऑक्सीजन और दवाओं की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अनुरोध किया है कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

Share:

Next Post

Citroen जल्‍द लेकर आ रही ये नई दमदार एसयूवी, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Mon Dec 27 , 2021
नई दिल्ली। भारत (India) में अगले साल टाटा, मारुति, महिंद्रा और ह्यूंदै जैसी धांसू कंपनियों के साथ ही नई कंपनियां भी एक से बढ़कर एक नई कारें लॉन्च करने वाली है। ऐसी ही एक नई कंपनी है सिट्रोएन (Citroen), जो अगले साल इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी कार Citroen C3 लॉन्च करने जा रही है […]