खेल

IPL Auction 2022: मेगा ऑक्शन में सिर्फ 6.25 करोड़ में बिके डेविड वार्नर, एक बार फिर दिल्ली के लिए खेलेंगे

बेंगलुरू। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को दिल्ली की टीम ने ने 6.25 करोड़ में खरीदा है। मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली की टीम ने काफी कम कीमत में उन्हें खरीदा है। अब वार्नर पृथ्वी शॉ के साथ दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। टीम में वह शिखर धवन की जगह लेंगे। वार्नर इससे पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था। उन्हें आठ मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उनके बल्ले से 195 रन निकले थे। इस समय वार्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब वो लय में लौट चुके हैं। वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। 2016 में उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद के चैंपियन बनाया था। मेगा ऑक्शन में वार्नर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।


क्या होते हैं मार्की खिलाड़ी?
मार्की खिलाड़ी वह खिलाड़ी होते हैं, जिन पर ऑक्शन के दौरान सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय होते हैं और अधिकतर टीमें इन्हें खरीदना चाहती हैं। आमतौर पर ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा नाम बना चुके होते हैं। आमतौर पर मार्की खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगती है और नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी भी इन्हीं में से कोई एक होता है।

आईपीएल में कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन
वार्नर 2010 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने 150 आईपीएल मैचों में 41.59 के औसत से 5449 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.96 का रहा है। आईपीएल में उनका सबसे बड़ा स्कोर 126 रन है। वह चार शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं। वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल के छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

आईपीएल में इन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं वार्नर

  • दिल्ली कैपिटल्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद
Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर शहीद

Sat Feb 12 , 2022
रायपुर/ रांची । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों (Security forces and Naxalites) के बीच शनिवार को मुठभेड़ (Encounter) में झारखंड निवासी (Jharkhand resident) सीआरपीएफ (CRPF) के असिस्टेंट कमांडर (Assistant Commander) एसबी तिर्की (SB Tirki) शहीद हो गये (Martyred) । मुठभेड़ में एक अन्य जवान घायल भी हो गया है। […]