देश

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में मिले 40 से अधिक बंदरों के शव, जहर देकर मारने का आरोप

श्रीकाकुलम । आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले (Srikakulam District) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 40 से अधिक बंदरों (monkeys) के शव पाए गए. श्रीकाकुलम जिले के कविती मंडल के सिलागाम गांव के पास एक वन क्षेत्र में चालीस बंदरों के शव मिले. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन बंदरों को जहर (Poison) देकर मारा गया है. हालांकि, इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


जानकारी के मुताबिक, श्रीकाकुलम में कसीबुगा फॉरेस्ट ऑफिसर मुरली कृष्णन ने बंदरों से शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हमने जिले में ऐसी घटना कभी नहीं देखी थी. कोई बंदरों को ट्रैक्टर से लाकर गांव के वन क्षेत्र के पास छोड़ गया. इस घटना में लगभग 40 से 45 बंदर मृत पाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इन बंदरों का पोस्टमॉर्टम किया गया है. 5 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. इस मामले में एनिमल एक्ट के तहत केस दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, गांव में ऐसी चर्चा है कि इन बंदरों को जहर देकर मारा गया है.

Share:

Next Post

मेरठ के एक घर में घुस आया मगरमच्छ, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Wed Oct 26 , 2022
मेरठ । गाजियाबाद (Ghaziabad) में मगरमच्छ (Crocodile) की तस्वीर आपने खूब देखी होंगी. लेकिन अब मेरठ (Meerut) में भी मगरमच्छ एक घर में घुस गया. गंगा नदी से सटे फतेहपुर प्रेमपुर गांव (Prempur Village) में मंगलवार देर रात मगरमच्छ घुस गया. मगरमच्छ गांव के एक घर में घुस गया, जिसके बाद किसान परिवार दहशत में […]