व्‍यापार

डीलरशिप के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़ा को लेकर आईओसी ने किया सावधान

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ने डीलरशिप के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर सावाधान किया है। कंपनी ने सोमवार को ट्वीट करके लोगों को सावधान किया है। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि कुछ वेबसाइट इंडियन ऑयल के नाम का झूठा इस्तेमाल कर रही है और पेट्रोल पंप डीलरशिप की जालसाजी भरी पेशकश कर रही है, जिससे बचने की जरूरत है।

इंडियन ऑयल ने अपने ट्वीट में एक फर्जी वेबसाइट का उदाहरण भी दिया है, जो कि https://petrolpampdealerchayan.in है। कंपनी ने ट्वीट के जरिए आम जनता को चेतावनी दी है कि ऐसी वेबसाइट्स के झांसे में नही आएं। कंपनी ने कहा है कि यदि पेट्रोल पंप डीलरशिप को लेकर कोई जानकारी हासिल करनी हो तो सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के निकटतम डिवीजनल ऑफिस में संपर्क करें या फिर https://petrolpumpdealerchayan.in पर विजिट करें।

उल्‍लेखनीय है कि देश में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियन कॉरपोरेशन लिमिटेड ये तीन सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हैं। इसमें से बीपीसीएल का शीघ्र ही निजीकरण होने वाला है। गौरतलब है कि बीपीसीएल में सरकार अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त स्वस्थ, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे

Mon Aug 10 , 2020
फैंस ने ली राहत की सांस मुंबई। बॉलीवुड के सबसे मशहूर एवं युवा दिलों की धड़कन अभिनेता संजय दत्त की तबीयत ठीक हो गई है । आज शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता संजय दत्त को अब से थोड़ी […]