व्‍यापार

गिरावट के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

मुम्बई। एशियाई और अमेरिकन बाजार से मिले कमजोर संकेत की वजह से घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:05 बजे 95.12 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 43262.07 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 40.40 अंक या 0.32 फीसदी लुढ़कर 12,650.40 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है भाव

Fri Nov 13 , 2020
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 42वें दिन शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई कटौती नहीं की है। चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इंडियन […]