बड़ी खबर व्‍यापार

WhatsApp पर वापस पा सकते हैं Delete हुई Chats, बेहद आसान है तरीका

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (instant messaging app) हैं। हम अकसर गलती से अपने वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) को डिलीट कर देते हैं या कभी-कभी हम इसे जान कर डिलीट कर देते हैं, जिसके लिए यूज़र्स बाद में पछताते हैं। हम जानते हैं कि हम इसे दुबारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं, लेकिन कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपनी डिलीट की गई चैट को वापस पा सकते हैं. यहां, हम आपको आपकी हटाई गई चैट तक पहुंचने के लिए दो तरीकें बताने जा रहे हैं, जिससे आपका कई काम आसान हो सकता है।

वॉट्सऐप चैट को कैसे रिकवर करें: ट्रिक 1-: हालांकि आपकी सभी चैट रीयलटाइम पर दिखाई देती हैं, आपको पता होना चाहिए कि आपके मोबाइल फोन में हमेशा आपकी चैट का बैकअप होता है और आप इसे किसी भी समय दुबारा से प्राप्त कर सकते हैं. ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।


1- अपने फोन पर फाइल मैनेजर ओपेन कर लें.
2- फाइल मैनेजर में वॉट्सऐप फोल्डर खोलें और डेटाबेस पर क्लिक करें. इस फोल्डर में सभी वॉट्सऐप बैकअप फाइल हैं.
3- msgstore.db.crypt12 फाइल पर संक्षेप में दबाकर उसका नाम एडिट करें.
4- इसे msgstore_backup.db.crypt12 नाम दें. ये प्रक्रिया इसे नई फाइल से बदलने से बचने के लिए है.
5- अब, अपनी लेटेस्ट बैकअप फाइल का नाम बदलें msgstore.db.crypt12
6- अब गूगल ड्राइव में जाएं और अपने वॉट्सऐप बैकअप को डिलीट कर दें.
7- अगली प्रोसेस अपने वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करना और इसे फिर से इंस्टॉल करना है।
8- जैसे ही आप रिस्टोर पर क्लिक करते हैं, यहां msgstore.db.crypt12 को सेलेक्ट करने के बाद ‘रिस्टोर’ को सेलेक्ट करें. अब आप पूरी तरह से तैयार हैं. अब आप अपने डिलीट हुए मैसेज को चेक कर पाएंगे।

वॉट्सऐप चैट रिकवर: ट्रिक 2
आप अपने वॉट्सऐप चैट को दूसरे तरीके से भी रिकवर कर सकते हैं. ये तरीका एंड्रायड और iOS यूज़र्स दोनों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता हैं. अपने वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद अपने स्मार्टफोन में फिर से इंस्टॉल करें. जब आप इसे फिर से इंस्टॉल करेंगे तो ये iCloud या गूगल ड्राइव से बैकअप रीस्टोर करने की परमिशन मांगेगा. अब आप बैकअप को रीस्टोर करके अपने हटाए गए मैसेज को चेक कर सकते हैं।

Share:

Next Post

चीनी राष्ट्रपति Jinping ने 600 दिन में नहीं किया कोई विदेश दौरा, सिर्फ फोन पर बातचीत

Mon Sep 20 , 2021
नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) की सेहत को लेकर अफवाहों का बाजार (market of rumors) गर्म है। मीडिया रिपोर्ट में लगाई जा रहीं तरह-तरह की अटकलों में उनका स्वास्थ्य खराब होने का दावा किया गया है। विदेशी दौरों के प्रति जिनपिंग की उदासीनता से भी इन अटकलों को बल मिल […]