बड़ी खबर

पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी मामले पर दिल्ली एआईएमआईएम का प्रदर्शन


नई दिल्ली । पैगंबर मोहम्मद साहब पर (On Prophet Mohammad Sahab) विवादित टिप्पणी (Controversial Comment) करने वाली बीजेपी नेता (BJP Leader) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) की यूएपीए (UAPA)के तहत गिऱफ्तारी की मांग (Demand for Arrest) को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन दिल्ली (AIMIM Delhi) ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन (Demonstration) करने का एलान किया है।


पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने दिल्ली पुलिस पर प्रदर्शन न करने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, गुस्ताख ए रसूल के विवादित बयान पर नूपुर और नवीन को दिल्ली पुलिस न तो गिऱफ्तार कर रही और न ही इन मुजरिमों के खिलाफ प्रदर्शन करने दे रही है जो जम्हूरियत का कत्ल है। आखिरी व़क्त में जंतर मंतर जाने से रोक दिया, लेकिन हम रुकने वाले नहीं, हम संसद मार्ग थाना पहुंच रहे हैं, विरोध दर्ज कराएंगे और पुलिस को ज्ञापन देंगे।

दरअसल भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा और भाजपा दिल्ली के मीडिया इंचार्ज रहे नवीन कुमार जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद सहाब पर टिंपणी की थी जिसके खिलाफ पार्टी की दिल्ली इकाई ने शाहीन बाग थाना में शिकायत दर्ज कराई थी और मुकद्दमा दर्ज करके गिऱफ्तारी की मांग की थी। इस मसले पर सऊदी अरब, ईरान, कतर समेत अन्य देशों ने भी नाराजगी व्यक्त की, इसके बाद भाजपा की तरफ से दोनों नेताओं के खिलाफ करवाई की गई। ।

Share:

Next Post

भड़काऊ भाषण देने के मामले में नूपुर, ओवैसी, यति नरसिम्हनंदा और अन्य के खिलाफ एफआईआर

Thu Jun 9 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) इकाई ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में (In case of making Inflammatory Speech) भाजपा (BJP) के पूर्व नेता (Former Leaders) नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) और नुपुर शर्मा (Nupur Sharma), एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi), शादाब चौहान (Shadab […]