बड़ी खबर

दिल्ली सरकार ने जारी की नई पॉलिसी, राजधानी में जीरो होगा बिजली बिल, केजरीवाल ने बताया पूरा प्लान

नई दिल्ली। देश की राजधानी में अब फ्री बिजली मिलेगी (get free electricity), इसे लेकर दिल्ली सरकार ने नई पॉलिसी जारी की (Delhi government issued new policy) है। इसके तहत दिल्लीवासियों को न सिर्फ बिजली बिल जीरो हो जाएगा, बल्कि इससे उनकी कमाई भी होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा प्लान बताया।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी और हमने एक साल बाद सोलर पॉलिसी 2016 पास की थी। पूरे देश में इसे सबसे प्रोग्रेसिव सोलर पॉलिसी मानी गई। इसने ही सोलर पॉवर की बुनियाद रखी। दिल्ली सरकार ने नई सोलर पॉलिसी 2024 लागू की है।


उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक सिर्फ 200 यूनिट तक बिजली फ्री है। इसके बाद 400 यूनिट तक आधा और उससे ज्यादा यूनिट पर पूरा बिजली बिल लिया जाता है, लेकिन नई सोलर पॉलिसी के तहत आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने वालों का बिजली बिल जीरो होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली खर्च करें।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो दिल्लीवासी अपने घर या मकान की छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे, इससे उनकी कमाई भी होने लगेगी और वे हर महीने 700 से लेकर 900 रुपये कमा सकते हैं। ये इसलिए संभव है, क्योंकि दिल्ली में पहले से ही महंगाई दर कम है, इससे और कम होगी। जो लोग सोलर पैनल पर खर्च करेंगे, उनको 4 साल में रिटर्न मिल जाएगा।

बिहार में जेडीयू के इंडिया गठबंधन से अलग होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे हिसाब से नीतीश कुमार को एनडीए में नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने सही काम नहीं किया। लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इससे बिहार में एनडीए को नुकसान और इंडिया गठबंधन को फायदा होगा।

Share:

Next Post

लालू प्रसाद यादव से पूछताछ जारी है पटना स्थित ईडी कार्यालय में

Mon Jan 29 , 2024
पटना । पटना स्थित ईडी कार्यालय में (In ED office in Patna) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से पूछताछ (Interrogation) जारी है (Is going on) । बिहार में सरकार बदलते ही प्रवर्तन निदेशालय हरकत में आ गया और सोमवार को आईआरसीटीसी लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद से पूछताछ करने राबड़ी देवी के […]