बड़ी खबर

मुख्य सचिव नरेश कुमार से जुड़े द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना मामले को सीबीआई को भेजा दिल्ली सरकार ने


नई दिल्ली । दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मुख्य सचिव नरेश कुमार से जुड़े (Related to Chief Secretary Naresh Kumar) द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना मामले (Dwarka Expressway Project Case) को सीबीआई को भेजा (Sent to CBI) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना में मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में सतर्कता मंत्री आतिशी की रिपोर्ट उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भेजे जाने के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेज दिया।


सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में कथित 850 करोड़ रुपये के भूमि अधिग्रहण घोटाले का मामला सीबीआई को भेज दिया है। मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद मामला सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी भेज दिया गया है। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार पर अपने बेटे करण चौहान से जुड़ी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन की कीमत 22 गुना बढ़ाने का आरोप है। सूत्र ने कहा कि उसी कंपनी द्वारा 2015 में सर्कल रेट के सात प्रतिशत पर भूमि अधिग्रहण के संबंधित मामले को मनी लॉन्ड्रिंग आरोप की जांच के लिए ईडी को भेजा गया है।

केजरीवाल ने बुधवार को मामले को उपराज्यपाल के पास भेजा और मुख्य सचिव को तत्काल निलंबन के साथ पद से हटाने की सिफारिश की। उन्होंने आतिशी को रिपोर्ट सीबीआई और ईडी को भेजने का भी निर्देश दिया था। आतिशी ने कुमार के खिलाफ 670 पन्नों की प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट मंगलवार को केजरीवाल को सौंपी थी। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मुख्य सचिव नरेश कुमार ने अपने बेटे से जुड़ी कंपनी को 850 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा पहुंचाया।

Share:

Next Post

पंचतत्व में विलीन हुए सुब्रत राॅय, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए दोनों बेटे

Thu Nov 16 , 2023
नई दिल्ली। सहारा इंडिया (sahara india) के प्रमुख सुब्रत राॅय (Subrata Roy) का गुरुवार दोपहर बाद बेहद गमगीन माहौल (sad atmosphere) के बीच अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया गया है। हालांकि उनके दो बेटे उनके अंतिम बार दर्शन नहीं कर सके, वहीं चिता को मुखाग्नि पोते हिमांक राॅय ने दी है। इससे पहले सहारा श्री […]