टेक्‍नोलॉजी देश

Hero मोटोकॉर्प कंपनी ने रोकी नई Xpulse 200 4V की बुकिंग, जानें इस फैसले की वजह

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी नई एक्सपल्स 200 4वी की बुकिंग भारत (India) में अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल (Motorcycle) को अक्टूबर 2021 में ही लॉन्च किया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,28,150 रुपये रखी गई है।  हीरो मोटोकॉर्प ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि फिलहाल कंपनी ग्राहकों (company customers)  को इस मोटरसाइकिल की डिलेवरी देने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैैं। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ट्वीट में कहा, “रोमांच पसंद करने वाले जितने भी लोगों ने एक्सपल्स 4वी बुक कर ली है, कंपनी के लिए प्यार दिखाने पर हम उनका धन्यवाद करते हैं। हम इस एडवेंचर को देखने और इसके बारे में सुनने के लिए आतुर हैं। हम 45 दिनों के अंदर ग्राहकों को मोटरसाइकिल सौंपने पर पूरा ध्यान लगा रहे हैं। ” कंपनी ने ये भी बताया कि पहले बैच की बुकिंग वालों को बाइक सौंपने के बाद अगले जत्थे की बुकिंग शुरू की जाएगी।


नई 4-वाल्व एक्सपल्स 200 के साथ कंपनी ने 200 सीसी का आयल-कूल्ड इंजन दिया है जिसका प्रदर्शन बेहतरी होने का दाया किया जा रहा है और इसकी वजह बाइक के साथ अलग से दिए गए इंजन वाल्व को बताया जा रहा है। ये इंजन पहले से 6 प्रतिशत ज्यादा दमदार बताया गया है जो 8500 आरपीएम पर 19.1 पीएम ताकत और 6500 आरपीएम पर 17.35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। एक्सपल्स 200 एडवेंचर बाइक के नए मॉडल में हुए सबसे बड़े बदलावों में इसका लंबा ट्रेवल सस्पेंशन शामिल है जो अगले हिस्से में 190 मिमी और पिछले हिस्से में 170 मिमी है। बतौर एडवेंचर बाइक इसका अगला पहिया जहां 21-इंच का रखा गया है, वहीं पिछले हिस्से में 18-इंच का पहिया लगाया गया है. हीरो ने अपनी नई बाइक को तीन रंगों में उपलब्ध कराया है जिनमें ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज़ ब्लू और रैड रेड शामिल हैं।

Share:

Next Post

आयुर्वेद में औषधि समान है शतावरी, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ सेहत को मिलते हैं ये अनोखें फायदें

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्‍ली। शतावरी एक जड़ी-बूटी है जिसके आयुर्वेद में बहुत लाभ बताए गए हैं। शतावरी को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है। आपको बता दें कि शतावरी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, डायटरी फाइबर, थियामिन, फोलेट, नियासिन, विटामिन के, विटामिन ई(Vitamin E), विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक, सेलेनियम जैसे पोषक तत्व (Nutrients) पाए जाते […]